
बेंगलुरु। बेंगलुरू में एक महिला की सड़ी गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला की लाश कंबल में लिपटी हुई थी और शरीर एक भी कपड़े नहीं थे। बिल्डिंग के मालिक को कमरे से काफी बदबू आने पर शक हुआ तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और डेड बॉडी का पंचनामा कर शव पोस्टार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में पूछताछ करने के साथ ही मौत के कारणों की वजह जानने का प्रयास कर रही है।
बॉडी पर नहीं थे कपड़े, नशीली दवाएं-सिरिंज भी मिली
कमरे महिला की बुरी तरह से सड़ी गली लाश मिली है। महिला की बॉडी एक कंबल में लिपटी हुई थी ऐसा लग रहा थी कि उसे कंबल में किसी लेपटा हो। बॉडी पर कपड़े भी नहीं थे। डेड बॉडी के पास ही कई सारी नशीली दवाएं और सिरिंज भी मिली थी। महिला नशे की आदी थी ये किसी ने उसे ओवरडेज दे दिया था ये भी जांच का विषय है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कई चीजें क्लियर हो जाएंगी।
पढ़ें बेटा हुआ इस कदर मेंटली डिस्टर्ब, मां की कर दी हत्या...बड़ा डरावना है गुरूग्राम का यह क्राइम
तकनीकी एक्सपर्ट ने किराए पर दिया था फ्लैट
शहर के चांदपुरा इलाके में एक तकनीकी एकस्पर्ट संगनेथ गुप्ता नाम की महिला अपने पति के साथ तीन मंजिला मकान में ग्राउंड फ्लोर पर रहती हैं। उन्होंने बाकी के दो फ्लोर किराए पर दे रखे हैं। तीसरे फ्लोर को उन्होंने सफान नाम के एक व्यक्ति क किराए पर दे रखा था। वह अक्सर बाहर शहर से आता जाता रहता था। जनवरी में वह किराया देने आया था और बताया कि उसकी पत्नी को लेकर आएगा। बाद में एक महिला और थोड़े उम्रदराज व्यक्ति को लेकर आया और बताया कि उसके परिचय के हैं। बाप-बेटी हैं तीन दिन में चले जाएंगे।
अंतिम बार एक व्यक्ति के साथ देखी गई थी महिला
लोगों के मुताबिक महिला को अंतिम बार करीब 40 वर्षीय व्यक्ति के साथ देखा गया था। 10 मार्च की सुबह कमरे से बदबू आने पर चेक किया तो महिला की लाश मिली। पुलिस के मुताबिक महिला पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है। हांलाकि अभी उसके बारे में डीटेल नहीं मिली है। पुलिस हत्या और रेप के शक पर भी जांच कर रही है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.