छह महीने होटल में रूकें-सारी सुविधाओं का उठाया लाभ, बिल नहीं चुका पाएं तो अब उनकी ऑडी और क्रूज कारें हो रही नीलाम

Published : Feb 07, 2023, 11:03 PM ISTUpdated : Feb 07, 2023, 11:06 PM IST
Chandigarh news hotels to sale luxury cars of customers who did not paid bills

सार

चंडीगढ में होटल का बिल नहीं चुकाने वाले गेस्ट की महंगी ऑडी और क्रूज कारें नीलाम की जा रही हैं। छह महीने तक रहने के बाद जब गेस्ट होटल से जाने लगें, तब उन्हें होटल का बिल थमाया गया, जिसे देखकर उनका सिर चकरा गया।

चंडीगढ। चंडीगढ में होटल का बिल नहीं चुकाने वाले गेस्ट की महंगी ऑडी और क्रूज कारें नीलाम की जा रही हैं। छह महीने तक रहने के बाद जब गेस्ट होटल से जाने लगें, तब उन्हें होटल का बिल थमाया गया, जिसे देखकर उनका सिर चकरा गया। उन्होंने होटल से गायब होने की भी कोशिश की पर सिक्योरिटी गार्ड ने नहीं जाने दिया। बहरहाल, कारों की नीलामी 14 फरवरी को चंडीगढ में की जा रही है।

फाइव स्टार होटल में की मस्ती, छह लाख का बिल देख उड़े होश

दरअसल, यह मामला चंडीगढ के पाश इलाके में गिने जाने वाले सेक्टर 17 का है, जहां सिटको (CITCO) का शिवालिक व्यू के नाम से फाइव स्टार होटल है। इस होटल में अश्विनी कुमार चोपड़ा और रमनीक बंसल नाम के दो गेस्ट ठहरें। ये दोनों गेस्ट होटल में लगभग छह महीने तक रुकें। इस दौरान उन्होंने होटल की सभी सुविधाओं का लाभ भी उठाया, खूब मौज-मस्ती भी की। जब वह होटल से जाने लगें तो उन्हें होटल की तरफ से बकाया 19 लाख का बिल थमाया गया। जिसे देखकर दोनों के होश उड़ गए।

तीन चेक दिए जो हो गए बाउंस

होश फाख्ता होने के बाद उन्होंने होटल से खिसकने का भी प्लान बनाया पर सफल नहीं हो सके, क्योंकि इस दरम्यान गार्ड ने उन्हें पकड़ लिया। ​उनसे बिल भरने की बात कही गयी तो उन्होंने छह-छह लाख के तीन चेक दिए, जो भुनाने के लिए बैंक में जमा किए गए तो बाउंस हो गए। ऐसे में होटल ने भी अपने बकाये धनराशि की वसूली के लिए गेस्ट की ऑडी क्यू 3 और शेवरले क्रूज कारों को जब्त कर लिया।

पांच साल बाद भी नहीं लौटे गाड़ियां लेने

उन गाड़ियों की कुल कीमत करीब 58 लाख रुपये है। मजे की बात यह है कि इस घटना को पांच साल बीत गए हैं। पर वह गेस्ट अभी तक अपनी कारें लेने नहीं लौटें। फिर होटल मैनेजमेंट ने उन कारों को नीलाम करने का फैसला लिया। अब यही गाड़ियां 14 फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन नीलाम की जाएंगी। 45 लाख रुपये मूल्य की साल 2012 मॉडल ऑडी क्यू 3 का रिजर्व प्राइस 10 लाख रुपये रखा गया है, जबकि 13 लाख कीमत वाली 2016 मॉडल शेवरले क्रूज की रिजर्व कीमत डेढ़ लाख रुपये निर्धारित की गयी है।

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

एक महीने में 900 कुत्तों का कत्लेआम, भारत के इस राज्य में पंचायतें क्यों कर रहीं बेजुबानों का मर्डर?
Republic Day Alert: नोएडा-अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस मोड में एक्शन