स्कूल से लौट रहे थे बच्चे, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा..एक ही झटके में हो गई 8 की मौत

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग एक पान दुकान के पास बारिश से बचने के लिए खड़े थे। तेज बारिश के कारण वे एक पेड़ के पास एक शेड के नीचे खड़े थे, तभी अचानक बिजली गिरी और वहां मौजूद सभी लोग उसकी चपेट में आ गए।

परीक्षा देकर स्कूल से घर लौट रहे थे बच्चे

Latest Videos

जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस हादसे की पुष्टि की और बताया कि मृत बच्चे कक्षा 11 के छात्र थे, जो अपनी परीक्षा देकर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और भारी बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते सभी ने शेड के नीचे शरण ली थी।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक घायल

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें कुछ स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। सरकार ने घायलों के लिए भी मुआवजे का प्रावधान किया है। घटना के तुरंत बाद सीनियर गर्वनमेंट अफसरों और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में तेज बारिश और आकाशीय बिजली के खतरे को देखते हुए अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें...

शारदीय नवरात्रि: यहां देवी मां को भक्त चढ़ाते हैं पिज्जा-बर्गर, जानें क्यों?

छत्तीसगढ़ में युवक की चिता पर जिंदा जलाया गया सांप, वजह सुन चौंक जाएंगे आप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल