स्कूल से लौट रहे थे बच्चे, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा..एक ही झटके में हो गई 8 की मौत

Published : Sep 23, 2024, 05:20 PM ISTUpdated : Sep 23, 2024, 05:21 PM IST
chhattisgarh rajnandgaon lightning strike death four children eight victims

सार

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़)। राजनांदगांव जिले के जोरातराई गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई है। हादसा उस समय हुआ जब सभी लोग एक पान दुकान के पास बारिश से बचने के लिए खड़े थे। तेज बारिश के कारण वे एक पेड़ के पास एक शेड के नीचे खड़े थे, तभी अचानक बिजली गिरी और वहां मौजूद सभी लोग उसकी चपेट में आ गए।

परीक्षा देकर स्कूल से घर लौट रहे थे बच्चे

जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस हादसे की पुष्टि की और बताया कि मृत बच्चे कक्षा 11 के छात्र थे, जो अपनी परीक्षा देकर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ा और भारी बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते सभी ने शेड के नीचे शरण ली थी।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक घायल

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें कुछ स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है। सरकार ने घायलों के लिए भी मुआवजे का प्रावधान किया है। घटना के तुरंत बाद सीनियर गर्वनमेंट अफसरों और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में तेज बारिश और आकाशीय बिजली के खतरे को देखते हुए अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें...

शारदीय नवरात्रि: यहां देवी मां को भक्त चढ़ाते हैं पिज्जा-बर्गर, जानें क्यों?

छत्तीसगढ़ में युवक की चिता पर जिंदा जलाया गया सांप, वजह सुन चौंक जाएंगे आप

 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग