हिमाचल प्रदेश में फिर कुदरत का कहरः सोलन में फटा बादल-लोग बहे, VIDEO में देखें कैसे ढह गया शिवमंदिर

Published : Aug 14, 2023, 10:52 AM ISTUpdated : Aug 14, 2023, 01:41 PM IST
Cloudburst in Himachal Pradesh Solan

सार

भारी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के सोलन के जादोन गांव में बादल फटने से पांच लोगों की मौत की खबर है। हादसे में तीन लोग लापता हैं।

सोलन. भारी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के सोलन के जादोन गांव में बादल फटने से पांच लोगों की मौत की खबर है। हादसे में तीन लोग लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है, जिससे शिमला-चंडीगढ़ मार्ग सहित कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जो बसों और ट्रकों के लिए बंद है। वहीं, शिमला के सुमनेर हिल्स स्थित शिव मंदिर भी बाढ़ में ढह गया। इस हादसे में 20 से अधिक लोग दब गए। इनमें से 9 की मौत की खबर है। हालांकि यह संख्या अधिक बताई जा रही है। वहीं अलग-अलग हादसों में 24 घंटों में 21 लोगों की मौत हुई है।

 

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, सोलन में बादल फटा

कंडाघाट के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (SDM) सिद्धार्थ आचार्य ने बताया कि सोलन के कंडाघाट उपखंड के जादोन गांव में बादल फटने की घटना के बाद पांच लोगों की मौत हो गई, तीन लापता हो गए और पांच को बचा लिया गया।

कंडाघाट एसडीएम के अनुसार, सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल फटने की सूचना मिली थी। इसमें दो घर और एक गौशाला बह गई। प्रशासन का मानना है कि इससे भी अधिक नुकसान की आशंका है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश-स्कूल-कॉलेजों में 14 अगस्त की छुट्टी

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 14 अगस्त को होने वाली पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं की सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री के आदेश पर शिक्षा सचिव ने सभी सरकारी, निजी स्कूल-कॉलेजों को 14 अगस्त को बंद रखने का नोटिफिकेशन जारी किया था। सीएम ने मुख्य सचिव, गृह सचिव के साथ-साथ सभी डीसी को इस पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि भारी बारिश के कारण बनी स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक अमला सतर्क रहे और सड़क, बिजली, पानी की सुचारू व्यवस्था बनाए रखे।

उधर, 10 अगस्त को सिरमौर में बादल फटने के बाद लापता हुए परिवार के पांच सदस्य मलबे में दबे मिले। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) ने एक बुलेटिन में कहा, "डीईओसी सिरमौर ने बताया कि ग्राम मलागी ददियात, औली, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर में बादल फटने की घटना हुई है। इस घटना के कारण कुलदीप कमार के परिवार के 5 सदस्य लापता हुए थे।"

यह भी पढ़ें

Heavy Rain Alert: पंजाब-झारखंड, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए बाकी राज्यों का हाल

भारत पर ATTACK करने की तैयारी में हैं पाकिस्तानी टिड्ढियां

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?