CM धामी ने लोहाघाट में किया भव्य रोड, कड़ाके की ठंड में भी जनता ने स्वागत में बरसाए फूल

Published : Feb 11, 2024, 02:03 PM IST
Pushkar Singh Dhami

सार

उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लोहाघाट और चम्पावत में रोड शो किया। सीएम धामी के रोड शो में हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची। सीएम के स्वागत में जनता ने धामी जिंदाबाद के नारे लगाए।

 

देहरादून. उत्तरखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लोहाघाट और चम्पावत में रोड शो किया। सीएम धामी के रोड शो में हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची। कड़ाके की ठंड होने के बाद बावजूद भी लोगों में सीएम धामी के आगमन पर खासा उत्साह देखा गया। सीएम के स्वागत में जनता ने धामी जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं मुख्यमंत्री ने भी अपनी प्यारी जनता के ऊपर फूल बरसाए...

PREV

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?