
भुवनेश्वर. ओडिशा ट्रेन हादसे का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हादसे के चंद सेकंड पहले का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाई कर्मचारी ट्रेन की सफाई कर रहा है, जबकि कोई पैसेंजर उसका वीडियो शूट कर रहा है। अचानक से ट्रेन में सबकुछ उलट-पलट जाता है।
बालासोर ट्रेन हादसे के वायरल वीडियो में क्या है?
बालासोर के बहानागा में 2 जून को हुई तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वीडियो कोरोमंडल ट्रेन के अंदर का बताया जा रहा है। इसमें एसी कोच में सफाई कर्मचारी फर्श का पोंछा लगाता दिख रहा है, तभी यह हादसा होता है। दावा किया जा रहा है कि यह रियल वीडियो है। अचानक से झटका लगने पर वीडियो शूट करने वाल का संतुलन बिगड़ जाता है। उसका फोन हाथ से छूटकर नीचे गिर गया था।
ओडिशा ट्रेन हादसे के चंद सेकंड पहले का वीडियो
इस कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही वीडियो बनाने वाला यात्री गिरता है, ट्रेन में अंधेरा छा जाता है और फिर यात्री चीखने लग जाते हैं। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई आना अभी बाकी है।
ओडिशा ट्रेन हादसे में कितनी मौतें
ओडिशा के चीफ सेक्रेट्री प्रदीप जेना के मुताबिक,बालासोर ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 288 हो चुकी है। इनमें से 193 शवों को भुवनेश्वर के एम्स और 94 को बालासोर के विभिन्न अस्पतालों में रखवाया गया। भुवनेश्वर लाए गए 110 शवों को पहचान लिया गया। पूर्वी मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रिंकेश रॉय ने बताया कि ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में 200 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है।
कोरोमंडल ट्रेन हादसा कब और कैसे हुआ था?
कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 जून को शाम 7 बजे एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी। हादसे में उसके अधिकांश डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इसके बाद इसके कुछ डिब्बे बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गए थे, जो उसी समय वहां से गुजर रही थी। हादसे को लेकर मानवीय त्रुटि, सिग्नल विफलता और अन्य संभावित कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें
ओडिशा ट्रेन हादसा-अपनों की लाश के लिए अस्पताल में भूखे-प्यासे यूं रोते-बिलखते भटक रहे परिजन
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.