ऑनलाइन 'पैकर्स एंड मूवर्स' से Alert, गुजराती सिंगर बिन्नी शर्मा की 40 लाख की SUV ले उड़े साइबर क्रिमिनल्स, जानिए कैसे किया फ्रॉड

गुजरात के जाने-माने सिंग बिन्नी शर्मा ने अपनी 40 लाख रुपये की एसयूवी (Renault Koleos) को हिमाचल से अहमदाबाद तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल किया था, लेकिन अब उनकी गाड़ी का कोई अता-पता नहीं है।

अहमदाबाद. अगर आप ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट सर्विसेज पर आंख मूंदकर भरोसा करते हैं, तो यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है। गुजरात के जाने-माने सिंग बिन्नी शर्मा(Binny Sharma) की कहानी आपको अलर्ट करती है। उन्होंने अपनी 40 लाख रुपये की एसयूवी (Renault Koleos) को हिमाचल से अहमदाबाद तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल किया था, लेकिन अब उनकी गाड़ी का कोई अता-पता नहीं है।

ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट ठगी-गुजराती सिंगर बिन्नी शर्मा साइबर क्राइम का शिकार

Latest Videos

इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्विसेज को लेकर बहुत सारे ऑफर्स आते रहते हैं, लेकिन अब अच्छे से जानकारी के बाद ही इनका इस्तेमाल करें। बिन्नी शर्मा ने अपने साथ हुई संभवत: ठगी की घटना का इंस्टाग्राम पर जिक्र किया है, ताकि लोग अलर्ट रहें। बिन्नी शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्हें 40 लाख रुपये की SUV का नुकसान हुआ है। बिन्नी ने बताया कि उन्होंने MoveMyCar नामक एक पोर्टल के जरिये वेंडर की तलाश की। इसके बाद हिमाचल प्रदेश से अपनी कार को शिप करने के लिए सर्विस बुक की।

बिन्नी ने कहा कि कार को ट्रक में लादकर ले जाया गया, लेकिन वो एड्रेस पर नहीं पहुंची। सिंगर का कहना है कि जालसाजों ने उनसे पैसे ऐंठने की भी कोशिश की। बिन्नी ने कहा कि अब ट्रांसपोर्ट सर्विस वाले उनका कॉल तक रिसीव नहीं कर रहे हैं।

इंटरनेट पर पैकर्स एंड मूवर्स के जरिये साइबर फ्रॉड

बिन्नी शर्मा ने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस में की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, "मैंने अग्रवाल एक्सप्रेस पैकर्स एंड मूवर्स और मूव माय कार पोर्टल के खिलाफ साइबर अपराध शिकायत और उपभोक्ता फोरम शिकायत दर्ज की है। मैं अपनी कार की चोरी और जबरन वसूली के लिए भी एक FIR दर्ज करने वाला हूं।"

बिन्नी ने यह भी बताया कि जालसाज उन्हें धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए, तो वे कार को नुकसान पहुंचा देंगे।

वैसे साइबर पुलिस और एक्सपर्ट अकसर लोगों को सलाह देते हैं कि अपने व्हीकल में सेकंडरी एंटी थेफ्ट डिवाइस लगवाकर रखें। क्योंकि चोर किसी भी तरह की गाड़ी को चोरी कर सकते हैं। इसलिए स्टीयरिंग लॉक, गीयर लॉक, व्हील लॉक और जीपीएस ट्रैकर्स का इस्तेमाल करें।

 

यह भी पढ़ें

बड़े ब्रांड का लेबल चिपकाकर खराब बाेतलबंद पानी बेच रही थी गाजियाबाद की एक फैक्ट्री, एक्सपायरी डेट में भी हो रहा था खेल

लखनऊ में एकाना स्टेडियम के बाहर दिल दहलाने वाला हादसाः आंधी ने कार पर गिराया IPL का होर्डिंग, कुचलकर मर गई मां-बेटी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल