कर्नाटक की गदर-एक प्रेम कथा: साथ जीने-मरने की कसम खाकर मुंबई भागे थे, चलती बस में खाया जहर, लड़का बच गया, लड़की मर गई

कर्नाटक की हावेरी सिटी में 1 मई तड़के स्लीपर कोच बस में जहर खाने वाल कपल में से लड़की की 6 जून को मौत हो गई। दोनों बस में बेहोशी के हालत में मिले थे। लोगों ने जब उन्हें देखा, तो तुरंत अस्पताल पहुंचाया था। लड़का बच गया है।

हावेरी. कर्नाटक की हावेरी सिटी में 1 मई तड़के स्लीपर कोच बस में जहर खाने वाले प्रेमी कपल में से लड़की की 6 जून को मौत हो गई। दोनों बस में बेहोशी के हालत में मिले थे। लोगों ने जब उन्हें देखा, तो तुरंत अस्पताल पहुंचाया था। इनका इलाज चल रहा था। हालांकि लड़का ठीक है। उसकी अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि माता-पिता ने इनकी शादी से मना कर दिया था। लिहाजा, दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाकर जहर खा लिया था।

कर्नाटक के हावेरी में कपल ने खाया बस में जहर, लड़की की मौत

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि 1 मई को चलती बस में जहर खाने के बाद लड़की की मौत हो गई, जबकि लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कपल ने यह कदम उठाने का फैसला तब किया, जब उनके परिवारों ने उन्हें शादी के बंधन में बंधने से मना कर दिया था। लड़की की पहचान हेमा रामकृष्णप्पा के रूप में हुई है। हेमा बेंगलुरु की रहने वाली थी। लड़के की पहचान अखिल के रूप में हुई है, जो बागलकोट का रहने वाला है। रानीबेन्नूर थाने में 6 जून को मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि हेमा के माता-पिता उसकी शादी अखिल से करने के सख्त खिलाफ थे। इसके बाद हेमा ने अपने माता-पिता से कहा था कि वे मुंबई भाग रहे हैं। हालांकि सुसाइड करने के कथित इरादे से प्रेम कपल ने बस में ही जहर खा लिया था। जब साथी यात्रियों को वाहन में दुर्गंध का पता चला, तब बस को रानीबेन्नूर के पास रोक दिया गया। लड़के को अस्पताल से छुट़्टी मिल चुकी है।

कर्नाटक के हावेर में प्रेमी कपल की शॉकिंग लव स्टोरी

यह घटना रानीबेन्नूर में चलगेरी टोल के पास ग्रीन पैलेस होटल के पास हुई थी। प्रेमी युगल जहर खाकर स्लीपर कोच बस की ऊपरी बर्थ पर सोने चले गए थे। हेमा रामकृष्णप्पा की उम्र 20 थी। हेमा बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा थी।

मरने से पहले, हेमा ने अपने माता-पिता से यह कहते हुए संपर्क किया कि उन्हें पता चला है कि वे उनकी शादी के लिए सहमत नहीं होंगे और वह मुंबई जा रहे हैं।

जब बस रात के खाने के लिए एक जगह पर रुकी, तो बस में सवार यात्रियों को कुछ अजीब से बदबू महसूस हुई। इसके बाद राहगीरों और कुछ स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें

पूरे मोहल्ले में पागलों की तरह ढूंढ़ती रही मां, रजाई में लिपटी अलमारी में रखी थी 9 साल की बेटी की लाश, Agra Shocking Murder

MP के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल के घुप्प अंधेरे में मासूम, 10 PHOTOS के जरिये जानिए कैसे जानलेवा बना 'बच्चों का खेल'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts