- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल के घुप्प अंधेरे में मासूम, 10 PHOTOS के जरिये जानिए कैसे जानलेवा बना 'बच्चों का खेल'
MP के सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल के घुप्प अंधेरे में मासूम, 10 PHOTOS के जरिये जानिए कैसे जानलेवा बना 'बच्चों का खेल'
- FB
- TW
- Linkdin
सीहोर. मध्य प्रदेश के सीहोर जिला हेडक्वार्टर से सटे गांव बड़ी मुंगावली में 6 जून की दोपहर करीब 1 बजे ढाई साल की मासूम सृष्टि खेलते हुए 300 फीट गहरे खुले पड़े बोरवेल में जा गिरी। मासूम सृष्टि के पिता राहुल कुशवाह को जब इसकी भनक लगी, तो तुरंत प्रशासन को खबर की गई। फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन। बच्ची को जीवित निकालने के प्रयास जारी हैं।
सृष्टि की मां रानी कुशवाह ने बताया कि उन्हें नहीं मालूम था कि जिस जगह पर उनकी बेटी खेल रही है, वहां खुला बोर है।
सृष्टि की मां रानी ने बताया कि उनके घर से बमुश्किल 50 मीटर दूर रहने वाले नन्नू लाल के बेटे गोपाल ने 3 महीने पहले ही ये बोर कराया है।
सृष्टि के परिजनों ने कहा कि जब बोरवेल सूखा निकला, तो उसे बंद करने के बजाय ऐसा ही खुला छोड़ दिया गया।
जिस समय सृष्टि खेलते हुए बोरवेल में गिरी, उसकी मां रानी अपने खेत पर बने घर में कंडे पाथ रही थी।
पथरीली जमीन होने की वजह से पांच पोकलेन मशीनें और जेसीबी को भी गड्ढा खोदने में दिक्कत हुई।
इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान tweet किया और रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने की बात कही।
हादसे की जानकारी लगते ही SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
एसपी मयंक अवस्थी के मुताबिक, हादसे की जानकारी लगते ही NDRF और SDRF के अलावा एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
सृष्टि 300 फीट गहरे बोरवेल में 29 फीट की गहराई में जाकर अटक गई थी। बच्ची को घबराहट न हो, इसलिए ऑक्सीजन का पहुंचाई जाती रही।