- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Agra Shocking Murder: पूरे मोहल्ले में पागलों की तरह ढूंढ़ती रही मां, रजाई में लिपटी अलमारी में रखी थी 9 साल की बेटी की लाश
Agra Shocking Murder: पूरे मोहल्ले में पागलों की तरह ढूंढ़ती रही मां, रजाई में लिपटी अलमारी में रखी थी 9 साल की बेटी की लाश
उत्तर प्रदेश के आगरा में किरायेदार ने पड़ोसी किरायेदार की 9 साल की बच्ची की हत्या कर दी। उसने बच्ची का शव अलमारी में छुपा दिया था। कहा जा रहा है कि आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसा था और शायद बच्ची ने उसे देख लिया था।

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में किरायेदार ने पड़ोसी किरायेदार की 9 साल की बच्ची की हत्या कर दी। उसने बच्ची का शव अलमारी में छुपा दिया था। कहा जा रहा है कि आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसा था और शायद बच्ची ने उसे देख लिया था। परिजनों ने बच्ची के साथ रेप होने की भी आरोप लगाया है। मामला आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बीधा नगर का है। बच्ची 5 जून से मिसिंग थी। पुलिस को घटनास्थल पर ब्लड के सैम्पल मिले। बच्ची की बॉडी पर चोट के निशान भी थे।
DCP आगरा सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी सनी पुलिस की नजरों बचाने खुद भी बच्ची को खोज रहा था। हालांकि पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। लड़की का शव अलमारी के भीतर गद्दे में लिपटा हुआ मिला। युवक ने बताया कि वो चोरी करने के लिए घर में घुसा था और बच्ची सामने आ गई।
पुलिस के अनुसार, बच्ची की हत्या गला दबाकर की गई थी। बच्ची के पिता पिछले 10 साल से जगदीशपुरा इलाके में रह रहे हैं। बाजू में ही आरोपी रहता है। बच्ची की मां घरों में झाड़ू-पोंछा करती है, जबकि पिता मजदूरी। जब दोनों काम पर गए थे, तभी यह क्राइम हुआ।
परिजनों के घर लौटने पर जब बच्ची नहीं मिली, तो आरोपी किरायेदार सनी से उसके बारे में पूछा गया। उसने कहा कि वो बाजार गई है।
पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के दौरान वहां लगे CCTV कैमरे खंगाले। इसमें बच्ची कहीं नजर नहीं आई, तब पुलिस को सनी पर शक हुआ।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।