अहमदाबाद फैक्ट्री में धमाका, सिलेंडर फटने से ओनर समेत दो की मौत, मची अफरातफरी

गुजरात के अहमदाबाद में एक फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में हुए विस्फोट में फर्म के मालिक समेत दो लोगों की जान चली गई है।

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ। सिलेंडर फटने से हुए विस्फोट में दो लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में फैक्ट्री का मालिक समेत एक कर्मचारी भी शामिल है। वहीं तीन से चार लोग हादसे में घायल भी हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल भी मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जांच की जा रही है। 

पाउडर कोटिंग फर्म का काम होता था
जिले के ओधव नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक पाउडर कोटिंग फर्म संचालित थी। रमेश भाई पटेल फर्म के मालिक थे। रोजाना की तरह कंपनी में पाउडर कोटिंग का काम चल रहा था। इस बीच अचानक सिलेंडर का ब्वायलर फटने से तेज धमाका हो गया। घटना से आग फैल गई जिसमें फर्म के मालिक रमेश भाई पटेल की जान चली गई। इसके साथ ही फैक्ट्री कर्मचारी पवन कुमार की भी हादसे में मौत हो गई। वहीं तीन अन्य कर्मचारी भी  इस दुर्घटना में घायल हो गए।

Latest Videos

पढ़ें रील बनाने के चक्कर में चली गई युवक की जान, सिलेंडर में लगी आग बुझाने के बजाए वीडियो बनाने लगे, तब तक हो गया ब्लास्ट

एलपीजी सिलेंडर के पास लगे कंप्रेसर में लगी थी आग
अहमदाबाद में हुए हादसे में शुरुआती जांच में पता चला है कि एलपीजी गैस सिलेंडर के पास लगे कंप्रेसर में आग लगने के कारण विस्फोट हुआ था। घटना की जानकारी पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना किया। 

घायलों को आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया
अधिकारियों के मुताबिक यह एक पाउडर कोटिंग फर्म थी। यहां पाउडर कोटिंग के लिए हॉट प्रोसेसिंग का काम होता था। ओवन दबाव अधिक होने के कारण कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ घायलों को पास के आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना