अहमदाबाद फैक्ट्री में धमाका, सिलेंडर फटने से ओनर समेत दो की मौत, मची अफरातफरी

Published : Jun 25, 2024, 07:27 AM ISTUpdated : Jun 25, 2024, 07:42 AM IST
cylinder blast

सार

गुजरात के अहमदाबाद में एक फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में हुए विस्फोट में फर्म के मालिक समेत दो लोगों की जान चली गई है।

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक फैक्ट्री में तेज धमाका हुआ। सिलेंडर फटने से हुए विस्फोट में दो लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में फैक्ट्री का मालिक समेत एक कर्मचारी भी शामिल है। वहीं तीन से चार लोग हादसे में घायल भी हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल भी मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जांच की जा रही है। 

पाउडर कोटिंग फर्म का काम होता था
जिले के ओधव नगर औद्योगिक क्षेत्र में एक पाउडर कोटिंग फर्म संचालित थी। रमेश भाई पटेल फर्म के मालिक थे। रोजाना की तरह कंपनी में पाउडर कोटिंग का काम चल रहा था। इस बीच अचानक सिलेंडर का ब्वायलर फटने से तेज धमाका हो गया। घटना से आग फैल गई जिसमें फर्म के मालिक रमेश भाई पटेल की जान चली गई। इसके साथ ही फैक्ट्री कर्मचारी पवन कुमार की भी हादसे में मौत हो गई। वहीं तीन अन्य कर्मचारी भी  इस दुर्घटना में घायल हो गए।

पढ़ें रील बनाने के चक्कर में चली गई युवक की जान, सिलेंडर में लगी आग बुझाने के बजाए वीडियो बनाने लगे, तब तक हो गया ब्लास्ट

एलपीजी सिलेंडर के पास लगे कंप्रेसर में लगी थी आग
अहमदाबाद में हुए हादसे में शुरुआती जांच में पता चला है कि एलपीजी गैस सिलेंडर के पास लगे कंप्रेसर में आग लगने के कारण विस्फोट हुआ था। घटना की जानकारी पर अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना किया। 

घायलों को आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया
अधिकारियों के मुताबिक यह एक पाउडर कोटिंग फर्म थी। यहां पाउडर कोटिंग के लिए हॉट प्रोसेसिंग का काम होता था। ओवन दबाव अधिक होने के कारण कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ घायलों को पास के आरोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

PREV

Recommended Stories

ईशा फाउंडेशन की मानवीय पहल, तमिलनाडु में गरीब परिवारों के लिए मुफ्त अंतिम संस्कार सेवा शुरू
प्याज-लहसुन ने करवा दिया 11 साल की शादी का The END, पढ़ें पूरी कहानी...