आंध्र प्रदेश सरकार का चला बुल्डोजर, YSRCP के निर्माणाधीन ऑफिस बिल्डिंग हुई धाराशायी, जानें पूरा मामला

आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (APCRDA) और मंगलागिरी ताडेपल्ली नगर निगम (MTMC) ने शनिवार (22 जून) तड़के युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के एक निर्माणाधीन ऑफिस बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया।

sourav kumar | Published : Jun 22, 2024 6:52 AM IST

YSRCP Office Building Demolished: आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (APCRDA) और मंगलागिरी ताडेपल्ली नगर निगम (MTMC) ने शनिवार (22 जून) तड़के युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के एक निर्माणाधीन ऑफिस बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया। इस पर YSRP ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये 'प्रतिशोध की राजनीति की शुरुआत' थी। इस पर तोड़फोड़ की कार्रवाई तब भी जारी रही जब YSRCP ने APCRDA शुरुआती कार्रवाइयों को चुनौती देते हुए पिछले दिन हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस पर कोर्ट ने तोड़फोड़ से जुड़ी कार्रवाई रोकने का आदेश दिया गया था।

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक ये बिल्डिंग गुंटूर जिले के ताडेपल्ली मंडल में सीतानगरम के बोट यार्ड परिसर में RS नंबर 202-A-1 में 870.40 वर्ग मीटर के जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके के तैयार की गई थी। इस मामले पर शुक्रवार को YSRCP गुंटूर जिला अध्यक्ष एम शेषगिरी राव ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर कर अदालत से राज्य सरकार, CRDA और MTMC को सुनवाई पूरी होने तक इमारत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश देने की बात कही थी।

Latest Videos

 

 

ये भी पढ़ें: 'मेरे पति के साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार किया जा रहा है', जमानत पर रोक लगने पर ED पर सुनीता केजरीवाल का हमला

ऑफिस बिल्डिंग को तोड़ने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल

YSRCP ने एक बयान में कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद निर्माणाधीन कार्यालय को ध्वस्त कर दिया गया और इस कार्रवाई को अदालत की अवमानना ​​​​बताया गया। यह अभूतपूर्व कार्रवाई, राज्य के इतिहास में किसी पार्टी कार्यालय को ध्वस्त करने की पहली घटना है। निर्माणाधीन ऑफिस बिल्डिंग को तोड़ने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करके सुबह लगभग 5:30 बजे शुरू हुई। ढहाए गए ढांचे को ढहाने से पहले एक स्लैब के लिए तैयार किया गया था।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर ने किया शर्मनाक काम, हरिद्वार के पवित्र स्थल पर शर्टलेस होकर बांटी बियर और फिर…

Share this article
click me!

Latest Videos

रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'