होली के दिन बंद रहेगा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, तस्करों के घुसपैठ की आंशका को देखते हुए बढाई गई गश्त

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क होली के दिन यानी आठ मार्च को बंद रहेगा। वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर पार्क प्रशासन ने इस वर्ष होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है। होली के मौके पर वन्य जीव तस्कर पार्क पर अपनी नजर गड़ाए रहते हैं।

देहरादून। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क होली के दिन यानी आठ मार्च को बंद रहेगा। वन्यजीवों की सुरक्षा के मद्देनजर पार्क प्रशासन ने इस वर्ष होली नहीं मनाने का निर्णय लिया है। होली के मौके पर वन्य जीव तस्कर पार्क पर अपनी नजर गड़ाए रहते हैं। इसको देखते हुए हाईअलर्ट जारी किया गया है। बिजरानी, झिरना, ढेला, कालागढ़ व धनगढ़ी आदि सीमाओं पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है। सीमाओं पर एसओजी व एसटीएफ की टीमें भी नजर बनाए हुए हैं। नेशनल पार्क कर्मचारी दस मार्च को होली मनाएंगे।

तेज की गई गश्त

Latest Videos

पहले होली के मौके पर कॉर्बेट पार्क में पर्यटकों को घूमने व रात्रि विश्राम की इजाजत दी जाती थी। पर इस बार सुरक्षा को देखते हुए होली के दिन पार्क पर्यटकों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है। कॉर्बेट निदेशक डाॅ. धीरज पांडेय के अनुसार, कॉर्बेट की दक्षिणी सीमा यूपी से सटी है। इसकी वजह से यह ज्यादा संवेदनशील है। शिकारियों की होली के दौरान कॉर्बेट पार्क में घुसपैठ की आशंका बनी रहती है। इसको देखते हुए गश्त तेज की गई है।

ड्रोन से की जा रही निगरानी

पार्क की सीमाओं पर आने जाने वालों की जांच की जा रही है। पार्क की यूपी से लगने वाली सीमाओं की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। होली के दिन कॉर्बेट पार्क की सभी गतिविधियां पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगी। पार्क वार्डन अमित ग्वासकोटी ने बताया कि रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क ने भी अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। कॉर्बेट के सभी कर्मचारी 10 मार्च को होली मनाएंगे। पार्क की सुरक्षा को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

वेबसाइट पर भी अपलोड की सूचना

कार्बेट नेशनल पार्क (Corbatt National Park) की वेबसाइट पर भी इस संबंध में सूचना अपलोड कर दी गई है। उसमें कहा गया है कि आठ मार्च को होली के पर्व पर पयटकों के लिए डे विजिट और नाइट स्टे बंद रहेगा। आपको बता दें कि कार्बेट पार्क देश के प्रमुख टाइगर रिजर्वों में से एक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी