
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन और सभी प्रदेशों में प्रशासन की ओर से भी चुनाव को लेकर व्यवस्था की जानी शुरू हो गई है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से भी पोलिंग बूथों की सूची तैयार की जा रही है। दिल्ली में कुल 13500 पोलिंग बूथ हर तैयार किए जाने हैं। इसमें से 2000 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील की कैटेगरी में शामिल किए गए हैं। इन बूथों पर चुनाव कराना दिल्ली पुलिस के सबसे बड़ी चुनौती होगी।
हर चुनाव में होता है बवाल, मारपीट
दिल्ली के इन 2000 पोलिंग बूथों को इसलिए क्रिटिकल बूथों में शामिल किया गया है क्योंकि इन पोलिंग बूथों पर हर चुनाव में बवाल और मारपीट की घटनाएं होती रही है। पिछले चुनावी सालों की घटनाओं को देखते हुए इन बूथों को क्रिटिकल पोलिंग बूथों की श्रेणी में डाला गया है।
पढ़ें चुनाव प्रचार कर रहे इस भाजपा उम्मीदवार ने महिला को किया kiss, फोटो वायरल होते ही मचा बवाल
7 सीटों के लिए होने हैं 25 मई को चुनाव
दिल्ली में 7 सीटों के लोक सभा चुनाव होने हैं। 25 मई को मतदान होने हैं। दिल्ली की करीब डेढ़ करोड़ जनता चुनाव में मतदान के लिए तैयार है। इसके लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। संवेदनशील पोलिंग बूथों पर तैनाती के लिए अतिरिक्सत पुलिस बल की व्यवस्था भी की गई है।
क्रिटिकल बूथों के लिए पहले से प्लान तैयार
दिल्ली का कहना है कि चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। पुलिस के मुताबिक क्रिटिकल बूथों को लेकर हमारे पास पहले से ही प्लान तैयार है। संवेदनशील बूथों सख्ती रखने के साथ भरपूर संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि कोई भी विषम परिस्थिति हो तो उससे निपटा जा सके। चुनाव के दिन किसी को भी गलत व्यवहार या संदिग्ध हरकत करते देखे जाने पर जेल में डाल दिया जाएगा।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.