किन शर्तों पर SC से मिली केजरीवाल को जमानत? जानें रिहाई से जुड़ी हर जरूरी बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े CBI मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि, SC ने केजरीवाल पर कुछ शर्तें भी लगाई हैं जिनका उन्हें पालन करना होगा।

sourav kumar | Published : Sep 13, 2024 6:14 AM IST

अरविंद केजरीवाल का जमानत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े CBI के मामले में सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार (13 सितंबर) को जमानत मिल गई है। पूरे 156 दिनों के बाद जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले उन्हें ED के मामले में पहले ही जमानत मिल चुकी थी। बता दें कि इस दौरान SC ने कुछ शर्तें भी केजरीवाल पर लागू की है, जो उन्हें पूरी करनी पड़ेगी।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई शर्त:

Latest Videos

केंद्र सरकार पर बरसे सौरभ भारद्वाज

सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल को जमानत मिलना तय था। इस मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र की जांच एजेंसियों को जो कहा है, वह केंद्र सरकार के लिए बहुत बड़ी फटकार है। केंद्र की जांच एजेंसियों को सुप्रीम कोर्ट तोता कहता था, जो आज भी है। वहीं दूसरी ओर सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर ट्वीट कर जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की।

 

 

ED और CBI दोनों के केस में जमानत

दिल्ली शराब घोटाले में सीएम अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा 21 मार्च को अरेस्ट किया गया था। इसके डेढ़ महीने बाद 10 मई से 2 जून तक लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी। हालांकि, ED से जुड़े मामले में केजरीवाल को 12 जुलाई को ही बेल मिल गई थी। वहीं CBI केस में आज जमानत मिली है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को राहत, शराब घोटाला केस में मिली जमानत

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया