गर्लफ्रेंड का चक्कर-पुलिस से टक्कर, कैसें 9th क्लास की लव स्टोरी में फंसा लड़का?

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से एक चोरी की घटना का पर्दाफाश हुआ, जिसमें महज 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले लड़के ने अपने ही घर में लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया।

दिल्ली क्राइम न्यूज। देश के राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में 9वीं क्लास में पढ़ने वाले एक लड़के ने गर्लफ्रेंड को खुश करने के चक्कर में घर पर ही डाका डाल दिया। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक किशोर ने अपनी कथित प्रेमिका के लिए आईफोन खरीदने और उसके बर्थ डे पार्टी में पैसे खर्च करने के लिए घटना को अंजाम दिया। बता दें कि कुछ दिन पहले लड़के की मां ने सोना गायब होने के शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने जानकारी दी कि उसके एक जोड़ी बालियां, अंगूठी और चेन गायब थी। इस संबंध में छानबीन करते हुए पुलिस की टीम ने कमल वर्मा नाम के सोनार को गिरफ्तार किया, जिसने चोरी के समान को खरीदा था।

द्वारका पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने कहा- "3 अगस्त को एक महिला ने चोरी की घटना की सूचना दी। उसने बताया कि 2 अगस्त को सुबह 8 बजे से 8 बजे के बीच एक अनजान आदमी ने उसके घर से चोरी की है। हमें CCTV फुटेज में पता चला कि न तो कोई घर के अंदर आया और न ही बाहर गया। फिर घर के ही किसी सदस्य पर शक हुआ। बाद में पता चला कि घटना के बाद से नाबालिग बेटा गायब है। टीम ने जानकारी जुटानी शुरू की और उसके स्कूल के दोस्तों से पूछताछ की। पता चला कि आरोपी ने हाल ही में 50 हजार का आईफोन खरीदा है। जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने धरमपुरा, काकरोला और नजफगढ़ के कई   ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन हर बार वह भागने में सफल रहा।"

Latest Videos

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

DCP सिंह ने आगे बताया-"हमने गुप्त सूचना मिली कि आरोपी शाम करीब 6 बजे अपने घर आएगा। इसके बाद जाल बिछाकर लड़के गिरफ्तार कर लिया। हमें उसके पास से एक एप्पल मोबाइल बरामद हुआ, जो नजफगढ़ के एक निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। उसके पिता की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। उसे पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उसे अपनी एक क्लासमेट से प्यार था। इसलिए उसके जन्मदिन को शानदार ढंग से मनाने के लिए पहले मां से पैसे मांग लेकिन सफल न होने के बाद उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया।"

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार की तरफ से विनेश फोगाट को तोहफा, जानें CM सैनी ने क्या किया ऐलान?

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit