
बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 साल की उम्र में आज निधन हो गया। उन्होंने सुबह 8.20 बजे अपने आवास पर अंतिम सांस ली। काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। बता दें कि उन्हें सांस संबंधी दिक्कत आ रही थी, जिसकी वजह से उन्हें जुलाई में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। पूर्व सीएम को क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) समेत कई अन्य बीमारीयों से पीड़ित थे। हालांकि, बाद में उनका इलाज घर पर ही चल रहा था।
पूर्व मुख्यमंत्री की मौत पर राज्य के मौजूदा सीएम ममता बनर्जी ने दुख जाहिर करते हुए एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा-"आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। मैं पिछले कई दशकों से उन्हें जानती हूं। पिछले कुछ वर्षों में जब वह बीमार थे और प्रभावी रूप से घर पर ही थे, तब मैंने उनसे कई बार मुलाकात की थी। दुख की इस घड़ी में मीरादी और सुचेतन के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं CPI(M) पार्टी के सदस्यों और उनके सभी अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। हमने निर्णय ले लिया है कि उनकी अंतिम यात्रा और संस्कार के दौरान उन्हें पूरा सम्मान देंगे।''
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी बंगाल के पूर्व सीएम की मौत पर दुख जाहिर किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी और कहा-" पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बुद्धदेव भट्टाचार्य जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है। परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।"
जानें बुद्धदेव भट्टाचार्य कब तक रहें मुख्यमंत्री
पिछले कुछ सालों से बुद्धदेव भट्टाचार्य गिरते हेल्थ की वजह से राजनीति से दूरी बना ली थी। उन्होंने 2015 में CPI (M) के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति से इस्तीफा तक दे दिया था। इसके बाद 2018 में राज्य सचिवालय की सदस्यता छोड़ दी। बता दें कि साल 2021 में उन्हें कोविड से भी जूझना पड़ा था। वो साल 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे।
ये भी पढ़ें: Waynad landslide: भूस्खलन इलाके का दौरा करेंगे पीएम, पीड़ितों का भी हाल जानेंगे
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.