दिल्ली में डूबने से मां-बेटे की मौत, मरने के बाद भी मासूम को चिपकाए रही वो

Published : Aug 01, 2024, 02:02 PM ISTUpdated : Aug 01, 2024, 02:39 PM IST
heavy rain in delhi

सार

दिल्‍ली में दो दिन से तेज बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई जगह हादसे भी हो रहे हैं। इसी बीच एक मां और बेटा की नाले में डूबने से मौत हो गई। अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है। आप पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। 

दिल्ली, उत्तर भारत समेत दिल्ली में भीषण बारिश का दौर जारी है। राजधानी के हालात भी बुरे हो गए हैं। जगह-जगह पानी भर गया है। इसी बीच एक नाले में बहने से एक मां और बेटे की मौत हो गई। बताया जाता है कि पानी भरने से सड़क पूरी तरह डूब चुकी थी, इसलिए उन्हें नाले का पता नहीं चला और दोनों उसमें समा गए। लेकिन इस दौरान मां की ममता भी देखने को मिली, महिला मरने के बाद भी अपने बच्चे को थामे रही। यानि मौत के बाद भी बच्चा मां से चिपका हुआ था।

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हुआ हादसा

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा दिल्ली के गाजीपुर इलाके की खोड़ा कॉलोनी में बुधवार शाम को हुआ। जहां रात करीब 8 बजे मां और बेटे सड़क पर चलने के दौरान फिसलकर नाले में जा गिरे। हालांकि खबर लगते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां और गोताखोर उनको निकालने लिए पहुंचे। आनन-फानन में उन्हें निकालकर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

गाजीपुर इलाके के बाजार गए थे मां और बेटा

पुलिस ने दोनों की पहचान 22 साल की तनुजा और उसका तीन साल का बेटा प्रियांश के रूप में की है। वह गाजीपुर इलाके में खोड़ा कॉलोनी में किराए से रहते थे। बुधवार को मां-बेटे सप्ताह में एक दिन लगने वाले बाजार गए हुए थे। इसी बीच भीषण बारिश का दौर जारी थी। सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब चुकी थीं, कहां नाला है और कहां सड़क यह नजर नहीं आ रहा था। इसी के चलते तनुजा और उनके बेटे की नाले में डूबने जान चली गई।

जलमग्न जयपुर: दिल्ली जैसा हो गया हादसा, बेसमेंट में डूबने से 3 लोगों की मौत

दिल्ली में मौत बनकर गिर रही बारिश

बता दें कि दिल्ली में बारिश की वजह से हुआ यह हादसा कोई इस सीजन का पहला नहीं है। हाल ही में राउ आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो चुकी है। वहीं बसंत विहार और अन्य इलाकों में मूसलाधार बारिश की वजह से कई कच्चे मकान गिर गए, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।

 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग