केरल में ​पश्चिम बंगाल की लड़की से बलात्कार पर MP के आरोपी को 33 साल की सजा

केरल की एक अदालत ने शुक्रवार को पश्चिम की एक नाबालिग के साथ केरल में बलात्कार करने पर एमपी के एक आरोपी को 33 साल की सजा सुनाई है।

subodh kumar | Published : Jul 27, 2024 2:39 AM IST / Updated: Jul 27 2024, 10:21 AM IST

इडुक्की. पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग लड़की अपने परिवार के साथ केरल के इडुक्की जिले में आई थी। जहां एमपी के एक शख्स ने महज 15 साल की लड़की के साथ बहला फुसलाकर पहले रेप फिर गैंगरेप किया था। इस मामले में केरल की एक अदालत ने आरोपी को 33 साल की सजा सुनाई है।

ये है पूरा मामला

Latest Videos

जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल का एक परिवार काम करने के लिए केरल के इडुक्की जिले के राजकुमारी गांव में आया था। चूंकि आरोपी के इस परिवार से दोस्ताना संबंध थे। इस कारण वह लड़की को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। जहां उसके साथ बलात्कार किया। ये घटना साल 2022 की है। जिसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल कर पूपारा लेकर गया। वहां भी लड़की के साथ एक बागान में बलात्कार किया।

केरल की कोर्ट ने सुनाई सजा

बलात्कार के केस में केरल की एक अदालत के विशेष लोक अभियोजक स्मिज के दास ने कहा कि देवीकुलम फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश जॉनसम एमआई ने 27 साल के खेमसिंग अय्यम को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम सहित आईपीसी की धाराओं के तहत सजा सुनाई है। हालांकि आरोपी को 20 साल की सजा काटनी होगी। क्योंकि ये सजा एक साथ पूरी होनी है।

यह भी पढ़ें : जिम ट्रेनर की काली करतूत, बॉडी दिखाकर लड़कियों को करता था इम्प्रेस, फिर...

नाबालिग के साथ हुआ गैंगरेप

इस मामले में मुख्य आरोपी महेश कुमार यादव है। जो जमानत मिलने के बाद से फरार है। आरोपी ने पहले नाबालिग के साथ रेप किया। फिर डरा धमका कर अन्य लोगों के साथ गैंगरेप भी किया। जिसमें दूसरा आरोपी खेमसिंह अय्यम है। इस मामले में कोर्ट ने 1.5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जो नाबालिग पीड़िता को दिया जाना है।

यह भी पढ़ें : अजमेर में वकील का कांडः अमेरिकी महिला से शादी-रेप और अब केस में आया नया ट्विस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट