उत्तराखंड: फेक IAS बनकर दंपति को लगाया लाखों का चूना, जानें पूरा प्लान

गाजियाबाद के रहने वाले आरोपी हिमांशु ने देहरादून में एक परिवार को IAS होने के झांसा देकर लाखों की चपत दे दी। इस मामले में पीड़ित दंपत्ति ने मामला दर्ज कर दिया है, जिसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

उत्तराखंड। उत्तराखंड के देहरादून से फर्जी IAS से जुड़े एक मामले का खुलासा हुआ है। हिमांशु जुयाल नाम के शातिर आदमी ने फिल्मी अंदाज में दंपति को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने स्टडी लीव के बहाने पांच महीने घर पर डेरा जमाए रखा। इस दौरान 14.91 लाख रुपये नगदी ले ली और महिला के अश्लील रिकॉर्डिंग भी कर ली। पटेलनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फर्जी IAS गाजियाबाद का रहने वाला है। इंस्पेक्टर केके लुंठी ने कहा-" आरोपी ने पीड़िता के मौसी की बेटी के जरिए खुद को IAS बताया। दोनों दोस्त हैं और जल्द शादी करने वाले हैं।" 

हिमांशु ने दंपत्ति को सरकारी नौकरी का झांसा दिया। विश्वास जीतने के लिए बताया कि वह स्टडी लीव पर है। पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी कर रहा है। फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से जारी एक फर्जी लाइसेंस सर्टिफिकेट दिया। आरोपी ने पीड़ित की पत्नी सपना शर्मा को भारतीय मानक ब्यूरो से जारी एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। दस्तावेज़ की जांच कराई गई तो कागजात फर्जी पाए गए। आरोपी ने अपने गाजियाबाद स्थित मकान का निर्माण कराने के बहाने पति से  6.65 लाख रुपये और उसकी पत्नी से 8.26 लाख रुपये ले लिए। उसने झांसा दिया कि पैसे जल्द लौटा देगा। पति को न बताए।  

Latest Videos

घर से लाखों का सोना और कैश लेकर फरार 

हिमांशु 15 जनवरी 2024 को अचानक लापता हो गया। घर से 1.26 लाख रुपये का मोबाइल और सात लाख रुपये के गहने भी चुरा लिया। आरोपी को कई बार पैसे के लिए फोन किया गया। इस पर जवाब मिला कि स्टडी लीव के चलते पेमेंट रुकी हुई है। 24 मार्च को आरोपी ने पीड़ित से दिल्ली पालम मेट्रो स्टेशन पर मुलाकात की। उसने उसकी पत्नी की अश्लील फोटो दिखाई और वायरल करने की धमकी दी। हालांकि, महीनों तक तंग होने के बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें: मुश्किलों में घिरी IAS स्मिता सभरवाल, दिव्यांग कोटा के मामले में FIR दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज