हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से येलो अलर्ट, अगले 3 दिन मुश्किल

हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है। पहाड़ों के साथ शहर में भी तेज मूसलाधार बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश से कई इलाकों में रोड पर जलभराव हो गया है। 

Yatish Srivastava | Published : Jul 25, 2024 5:00 AM IST

शिमला (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। लगातार हो रही बारिश अब आफत बन गई है। पहाड़ों से लेकर शहरों में भी हालात बुरे हो गए हैं। सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। हालात को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से शहर में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं शहर की 15 सड़कों को भी तेज बारिश के चलते बंद कर दिया गया है।

28 जुलाई तक येलो अलर्ट की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट का ऐलान किया गया है। मौसम विभाग ने अनुमान के मुताबिक प्रदेश में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए 28 जुलाई तक येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो प्रदेश तेज बारिश से खड़ी फसलों को भारी नुकसान और पेड़-पौधों को नुकसान के साथ पुरानी जर्जर इमारतों को भी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

Latest Videos

बारिश के कारण 15 सड़कें भी बंद
बारिश के कारण 15 सड़कें बंद कर दी गई हैं। तेज बारिश के कारण इन सड़कों पर हादसे की संभावना को देखते हुए  मंडी में 12 सड़कें, दो सड़कें किन्नौर में और एक कांगड़ा डिस्ट्रिक्ट में बंद कर दी गई हैं। 28 जुलाई के बाद हालात में कुछ राहत के आसार देखने को मिल सकते हैं। वहीं 12 ट्रांसफार्मर खराब होने से कई इलाकों में बिजली वयवस्था भी गड़बड़ा गई है।

पढ़ें गुजरात में भीषण बारिश: द्वारका में गिरी 3 मंजिला बिल्डिंग, दादी-2 पोतियों की मौत

बैजनाथ में 85 मिलीमीटर की रफ्तार से बारिश
बैजनाथ धाम के पास तेज बारिश से लोग सहमे हुए हुए हैं। बीते 24 घंटे में बैजनाथ में सबसे अधिक 85 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पालमपुर में 25.2 मिलीमीटर, जोगिंदरनगर 18 मिलीमीटर, धर्मशाला 10.4 मिलीमीटर, हमीरपुर आठ मिलीमीटर, पावंटा साहिब 7.6 मिलीमीटर, कसौली 7.4 मिलीमीटर और शिमला में 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

अबतक 49 लोगों की मौत
राज्य में बारिश के कारण तबाही के दौरान जानमाल का नुकसान भी हुआ है। बताया जा रहा है कि अब तक बारिश के कारण 49 लोगों की जान जा चुकी है। 27 जून से मानसून के बाद से तेज बारिश और तूफान के कारण लगभग 389 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाकिस्तान में जयशंकर से क्या हुई बात? । SCO Summit
6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
दिवाली से पहले 24 Oct. को गुरु पुष्य योग, जानें खरीददारी के सबसे शुभ मुहूर्त