दिल्ली बाढ़ की खौफनाक तस्वीर: 3 बच्चों की डूबने से हुई मौत, यमुना के कहर में एक टूरिस्ट बस भी डूबी

दिल्ली में यमुना नदी की बाढ़ ने ऐसा कहर बरपाया है कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। हजारों मकान पानी में डूब चुके हैं। चार दिन होने के बाद भी जिंदगी अभी पटरी पर नहीं लौटी है। कई लोगों ने शहर को छोड़ दिया है। इसी बीच एक बड़े हादसे की खबर आई है।

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली पानी-पानी हो गई है। यमुना नदी ने ऐसा रौद्र रूप दिखाया है कि लालकिले से लेकर राजघाट तक पानी पहुंच चुका है। यानि यमुना ने अपने खतरे के निशान से काफी ऊपर आ चुकी है। इसी बीच एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां बारिश के पानी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। वहीं पता सूचना मिली है कि एक टूरिस्ट बस भी आंशिक रूप से डूब गई है।

कांस्टेबल तीनों को बचाने कूदा...लेकिन हो चुकी थी मौत

Latest Videos

दरअसल, यह दर्दनाक हादसा दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके के एक ग्राउंड का बताया जा रहा है। जहां बारिश के जलजमाव होने के कारण 14- 15 साल के तीन बच्चे नहाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन डूबने से तीनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों को बचाने के लिए एक पुलिस कांस्टेबल ने पानी में छलांग लगा दी। लेकिन तब तक तीनों की सांसे टूट चुकी थीं। 

सुप्रीम कोर्ट से लेकर राजघाट तक पहुंचा पानी

दिल्ली में युमना नदी से आई इस भीषण बाढ़ को चार दिन हो गए हं। लेकिन पानी का लेवल कम होने की बजाए बढ़ता जा रहा है। अब चौथे दिन शुक्रवार सुबह यमुना नदी का जलस्तर 208.40 मीटर पहुंच गया है। यह खतरे के निशान 205 मीटर से 3.4 मीटर ज्यादा है। आलम यह हो चला है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर घुटनों तक पानी भर चुका है। वहीं लालकिले, राजघाट और ISBT-कश्मीरी गेट तक को भी पानी ने अपनी चपेट में ले लिया है।

दिल्ली के हालात से निपटने के लिए सेना की मदद मांगी

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हालात से निटपने के लिए सेना की मदद मांगी है। वहीं लोगों की मदद के लिए NDRF की 16 टीमें जुटी हुई हैं। अब तक इन टीमों ने यमुना के आस-पास और निचले इलाके में रहने वाले करीब 23 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। बाढ़ के चलते दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों में वर्कफ्रॉम होम लागू कर दिया है। वहीं सीएम ने स्कूल-कॉलेज को रविवार तक बंद रहने के आदेश दिए हैं।

40 यात्रियों से भरी एक टूरिस्ट बस पानी में डूबी

इसी बीच खबर आई है कि दिल्ली की बाढ़ में एक टूरिस्ट बस सचिवालय के पास अंडरपास में आंशिक रूप से डूब गई। जिसमें करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। हालांकि किसी भी यात्री की जान नहीं गई है। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को रेस्क्यू कर लिया। वहीं यमुना बाजार इलाके में कई बस और ट्रक पानी में डूब गए हैं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts