Live in partner की हत्या कर अलमारी में छुपाई बॉडी, दिल्ली के द्वारका में प्यार में मिला धोखा

Published : Apr 09, 2024, 10:07 AM ISTUpdated : Apr 09, 2024, 10:46 AM IST
Live in partner

सार

दिल्ली के द्वारका राजापुरी क्षेत्र में स्थित एक फ्लैट में 26 साल की युवती का शव अलमारी में बंद मिला। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पिछले डेढ़ माह से लिव इन में रह रहे थे।

दिल्ली. लिव इन रिलेशनशिप में एक युवती की हत्या का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। घटना दिल्ली के द्वारका स्थित राजापुरी इलाके की बताई जा रही है। यहां पुलिसकर्मियों को एक फ्लैट में अलमारी के अंदर 26 साल की युवती का शव मिला है। जिसकी जांच पोस्ट मार्टम सहित फोरेंसिक लेब में की जा रही है। ताकि हत्याकांड का पूरी तरह खुलासा हो सके। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है।

युवती के पिता ने लगाया हत्या का आरोप

इस मामले में युवती के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि पिता की रिपोर्ट के अनुसार लिव इन में रह रहे विपल टेलर उनकी बेटी के साथ रहता था। वह बेटी के साथ अक्सर मारपीट करता था। उसी ने उनकी बेटी की हत्या कर शव को अलमारी में छुपा दिया। ताकि किसी को पता नहीं चले। मृतका के पिता ने कहा कि उन्हें पहले से ही शक था कि वह उसकी हत्या कर सकता है।

गुजरात का निवासी है विपल टेलर

आरोपी की पहचान गुजरात के सूरत निवासी विपल टेलर के रूप में हुई है। उसके साथ 26 साल की शादीशुदा महिला रुखसार राजपूत पिछले डेढ़ माह से किराये के फ्लैट में रह रही थी। शव को पुलिस ने जब्त कर पीएम के लिए डीडीयू अस्पताल भेज दिया है। इसी के साथ इस मामले की तह तक जाने के लिए बारीकी से जांच की जा रही है।

ये है पूरा मामला

दरअसल गुजरात से करीब डेढ़ माह पहले दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रहने के लिए एक युवक और युवती आए थे। उन्होंने किराये का फ्लेट लेकर रहना शुरू कर दिया था। लेकिन दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे। ऐसे में युवक ने युवती की पीट पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसका शव अलमारी में छुपाकर रख दिया। जबकि लड़की के पिता की बेटी से बात नहीं हुई तो वे दिल्ली आए और उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती का शव फ्लैट के अंदर अलमारी में मिला।

पहले दोस्ती फिर हुआ प्यार

बताया जा रहा है कि युवती सूरत में काम करती थी। वहीं विपल टेलर भी काम करता था। इसी कारण दोनों के एक दूसरे के सम्पर्क में आए और दोनों की पहले दोस्ती, फिर प्यार हो गया। इसके बाद वे दिल्ली जाकर लिव इन रिलेशन में रहने लगे। इस बात की जानकारी बेटी ने अपने पिता को भी दी थी।

यह भी पढ़ें: UP की शादीशुदा महिला को हुआ Rajasthan के युवक से प्यार, पति को बाथरूम में बंद कर प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां

पति को छोड़कर भागी थी बेटी

जानकारी मिली है कि लिव इन में रह रही बेटी की शादी पहले ही हो चुकी थी। उसकी एक बेटी भी है। लेकिन वह अपने पति को छोड़कर विपल टेलर के साथ रहने चली गई। चूंकि महिला अपनी बेटी को भी साथ रखना चाहती थी। इस कारण विपल टेलर और महिला में अक्सर झगड़े होते थे। महिला के पिता ने बताया कि उनकी बेटी से बात हुई थी तो वह भी पति को छोड़कर विपल टेलर के साथ रहने के फैसले को लेकर दुखी थी। उसे अपने इस फैसले पर दुख हो रहा था। क्योंकि वह उसके साथ जमकर मारपीट करता था।

यह भी पढ़ें: Unique Wedding : दहेज की जगह दूल्हे ने मांगी ये 11 चीज, देशभर में होने लगी इस शादी की चर्चा

 

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?