स्वीमिंग पुल में तब्दील हुई दिल्ली की बस, सड़कों पर पैसेंजर तैरकर पार होने को मजबूर, देखें वीडियो

Published : Jun 28, 2024, 05:40 PM ISTUpdated : Jun 28, 2024, 06:26 PM IST
 Delhi rain

सार

देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की वजह से पूरा शहर झील में तब्दील हो चुका है। आलम ये है कि दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली सरकारी बसों में पानी घुस गया है, जिसकी वजह से बस भी स्वीमिंग पुल में बदल गई है।

Delhi rain: देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की वजह से पूरा शहर झील में तब्दील हो चुका है। आलम ये है कि दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली सरकारी बसों में पानी घुस गया है, जिसकी वजह से बस भी स्वीमिंग पुल में बदल गई है। इसे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ यात्री को तैरकर पार होना पड़ रहा है। शुक्रवार को दिल्ली के किशनगंज में स्थित कोडिया ब्रिज अंडरपास के नीचे एक बस फंस गई था। इसके बाद बस के अंदर फंसे यात्रियों को पुलिस और बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला। राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बाद भीषण बाढ़ के कारण बस दो घंटे से अधिक समय तक पुल के नीचे फंसी रही।

वायरल वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि यात्रियों को पानी में डूबी बस से सुरक्षित तैरते हुए दिख रहे हैं। पुलिसकर्मियों और बचावकर्मियों ने उनकी मदद के लिए रस्सियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस दौरान यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनाई गई क्योंकि बचावकर्मियों ने उन्हें पुल के नीचे रस्सियों से पकड़कर बाढ़ वाली सड़क को एक-एक करके पार करने में मदद की। बता दें कि कोडिया ब्रिज चांदनी चौक और कश्मीरी गेट में दिल्ली जंक्शन रेलवे स्टेशन को जोड़ता है।

ये भी पढ़ें: लोन के जिस पैसे से बेटे को दिलाया टेंपो, 13 लोगों के लिए बन गया मौत का कारण, हादसे की वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से कई सड़कें जलमग्न

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से कई सड़कें जलमग्न हो गई, जबकि इससे शहर में पिछले महीने से चल रही प्रचंड गर्मी से काफी राहत मिली। जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को घुटने भर पानी से होकर गुजरना पड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शहर की सफदरजंग वेधशाला में आज सुबह 8.30 बजे तक 228 मिमी बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक, यह जून में अब तक दर्ज की गई 24 घंटे की दूसरी सबसे अधिक बारिश है। शहर में 28 जून, 1936 को 235.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें: बारिश में बेहाल दिल्ली! कई राजनेताओं घर-मोहल्लों में भरा पानी, शशि थरूर-रामगोपाल यादव जैसे दिग्गज नेताओं को हुई मुश्किल

PREV

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?