बहू को मिली चाय न बनाने की सजा, सास ने कुछ इस तरह से उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

Published : Jun 28, 2024, 04:27 PM IST
Hyderabad news

सार

हैदराबाद (Hyderabad) के अट्टापुर (attapur) में गुरुवार (27 जून) को एक महिला ने चाय बनाने से इनकार किया तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।

Hyderabad Murder News: हैदराबाद (Hyderabad) के अट्टापुर (attapur) में गुरुवार (27 जून) को एक महिला ने चाय बनाने से इनकार किया तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। हुआ यूं कि गुरुवार रात करीब सवा दस बजे पीड़िता अजमीरा बेगम (28) को उसकी सास (mother-in-law) फरजाना बेगम ने चाय बनाने का आदेश दिया। हालांकि, अजमीरा ने फरजाना को बताया कि वह दूसरे काम में व्यस्त है और उसने चाय बनाने से इनकार कर दिया। जब कुछ देर इंतजार करने के बाद भी फरजाना को चाय नहीं मिली तो दोनों के बीच बहस हो गई और बाद में उसने अजमीरा को धक्का देकर गिरा दिया और चुन्नी का इस्तेमाल करते उसका गला घोंट दिया और मौके पर ही मौत हो गई।

अट्टापुर में हुए हत्या के मामले पर पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला हत्या करने के बाद से फरार है। इससे पहले स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फरजाना घर से निकल चुकी थी। घटना के समय अजमीरा के पति अब्बास, उनके दो बच्चे और ससुर घर पर नहीं थे। पुलिस ने कहा कि जोड़े ने 2015 में शादी की थी।

ये भी पढ़ें: लोन के जिस पैसे से बेटे को दिलाया टेंपो, 13 लोगों के लिए बन गया मौत का कारण, हादसे की वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े

फरजाना की तलाश कर रही पुलिस

अट्टापुर पुलिस की पहली जांच से पता चला है कि सास और बहू के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था, जो चाय को लेकर हुए विवाद के बाद बढ़ गया, जिसके परिणामस्वरूप हत्या हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरजाना की तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस लगातार आरोपी के जान पहचान वालों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि इस तरह की घटना से आस पास के इलाके में पुलिस ने तलाशी तेज कर दी है।

ये भी पढ़ें: Budget: महाराष्ट्र की महिलाओं को FREE में मिलेंगे गैस सिलेंडर और 1500 रुपए महीना

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग