दिल्ली में सुबह 3 बजे चोरी: 3 चोरों ने 4 मिनट में लाखों के मोबाइल उड़ाए- Video

दिल्ली के बसंत कुंज इलाके में एक मोबाइल शोरूम में चोरों ने धावा बोलकर लाखों के मोबाइल फोन चुरा लिए। CCTV फुटेज में कैद हुई इस घटना में चोरों को हाईटेक अंदाज में चोरी करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Surya Prakash Tripathi | Published : Sep 26, 2024 7:36 AM IST / Updated: Sep 26 2024, 01:07 PM IST

नई दिल्ली। 24 सितंबर की सुबह दिल्ली के बसंत कुंज साउथ इलाके में एक दुस्साहसिक लूटपाट का मामला सामने आया, जहां चोरों के एक समूह ने एक मोबाइल शोरूम में धावा बोल दिया। यह घटना रात के लगभग 3 बजे हुई और शोरूम में लगे CCTV कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई। नकाबपोश अपराधी लाखों रुपये के मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।

CCTV में कैद हुई चोरों की हाईटेक चोरी

Latest Videos

CCTV फुटेज में 3 चोरों को साफ तौर पर शोरूम में घुसते और केवल चार से पांच मिनट के भीतर पूरी चोरी को अंजाम देते हुए देखा गया। इतने कम समय में चोरों ने शोरूम में रखे सभी हाई-एंड मोबाइल फोनों को अपने बैग में भर लिया और फिर तुरंत फरार हो गए। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से अपराधियों ने हाईटेक तरीके से मोबाइल फोन को एक साथ बांधकर पैक किया और अपने साथ ले गए।

 

 

पुलिस ने चोरों की शुरू की तलाश

इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह घटना पूरी योजना के साथ की गई थी और चोरों को शोरूम के भीतर का पूरा पता था।

दिल्ली पुलिस ने लांच की नई सुरक्षा स्कीम

इस बीच दिल्ली पुलिस ने शहर में बढ़ते अपराध दर से निपटने के लिए एक नई सुरक्षा योजना शुरू की है। दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की सुरक्षा में सुधार के लिए बिजी ऑवर्स के दौरान कुछ मेट्रो स्टेशनों पर सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे। लगभग 190 मेट्रो स्टेशनों की समीक्षा करने के बाद पुलिस ने 32 स्टेशनों की पहचान चोरी और हरेसमेंट जैसे क्राइम के लिए अधिक सेंसटिव के रूप में की। इनमें से कुछ स्टेशनों में कश्मीरी गेट, राजीव चौक, सीलमपुर, आनंद विहार और कालकाजी शामिल हैं।

सिविल ड्रेस में घूमेंगे पुलिस अधिकारी

पुलिस के अनुसार यहां सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी भीड़ में घुल-मिल सकेंगे और किसी भी घटना पर तुरंत रिस्पांड दे सकेंगे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट रेंज) विजय सिंह ने बताया कि यह दृष्टिकोण अपराध को रोकने में मदद करता है और जरूरत पड़ने पर त्वरित रिस्पांड सुनिश्चित करता है।

 

ये भी पढ़ें...

तमिलनाडु में खौफनाक मंजर: कार में मिले एक ही परिवार के 5 लोगों के शव

बेंगलुरू के ऑटो-रिक्शा ड्राइवर की गांधीगीरी के कायल हुए लोग, जरूर देखें ये Video

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Pitru Paksh पर तुलसी का ये खास उपाय कर देगा पितरों को खुश, बना रहेगा आशीर्वाद
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया