महादेव ऐप मामले में ED ने कोलकत्ता के कारोबारी की जब्त की 580 करोड़ की सिक्योरिटी

महादेव ऐप केस में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने कोलकाता के हवाला ऑपरेटर की 580 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी जब्त कर ली है। इस कार्रवाई से हवाला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

subodh kumar | Published : Mar 1, 2024 8:26 AM IST / Updated: Mar 01 2024, 02:17 PM IST

दिल्ली. ईडी ने महादेव ऐप से जुड़े मामले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत दुबई स्थित हवाला कारोबारी की 580 करोड़ रुपए की प्रतिभूतियां जब्त कर ली है। वहीं करीब 3.64 करोड़ रुपए की नकदी भी जब्त की है।

इन शहरों में भी हुई कार्रवाई

आपको बतादें कि ईडी द्वारा महादेव ऐप मामले में ईडी की लगातार कार्रवाई चल रही है। 28 फरवरी को ईडी ने कोलकत्ता, गुरुग्राम, दिल्ली, इंदौर, मुंबई सहित अन्य स्थानों पर छापामार कार्रवाई की थी। इस मामले में शुक्रवार को ईडी ने दुबई स्थित हवाला कारोबारी की 580 करोड़ रुपए की प्रतिभूतियां जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि करीब 3.64 करोड़ रुपए की नकदी और कीमती सामान भी जब्त किया गया है।

 

ये है पूरा मामला

ईडी ने दुबई के हवाला कारोबारी की कलकत्ता में 580 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी की राशि जब्त की है। हवाला कारोबारी की पहचान हरिशंकर टिबरेवाल के रूप में की गई है। जो कोलकत्ता का रहनेवाला है। हालांकि वह फिलहाल दुबई में रहता है। जो महादेव ऐप के प्रमोटरों के साथ अवैधानिक रूप से सट्टेबाजी करता है। ईडी ने टिबरेबाल के पास से 580 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी की राशि पीएमएलए कानून के तहत जब्त कर लिया है। जिसमें 1.86 करोड़ रुपए नकद और 1.78 करोड़ रुपए का कीमती सामान जब्त किया है।

 

 

 

Share this article
click me!