इडुक्की में लापता बुजुर्ग फांसी पर लटके मिले, देखने वाले की भी सदमे से मौत

Published : Sep 11, 2025, 01:17 PM IST
Dead Body

सार

Tragic incident in Kerala: इडुक्की के पनिक्कनकुडी में लापता हुए थंकन (62) का शव फांसी पर लटका मिला। शव देखने वाले पनिक्कनकुडी निवासी जॉर्ली गिरकर मर गए। जॉर्ली को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इडुक्की: इडुक्की के पनिक्कनकुडी में फांसी पर लटके एक व्यक्ति का शव देखकर एक अधेड़ व्यक्ति गिर गया और उसकी मौत हो गई। पनिक्कनकुडी निवासी जॉर्ली की गिरकर मौत हो गई। जॉर्ली के पड़ोसी थंकन का शव फांसी पर लटका मिला था। थंकन दो हफ्ते पहले लापता हो गए थे। आज सुबह पास के कॉफी बागान से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की। फिर कॉफी बागान में थंकन का शव फांसी पर लटका मिला। 

स्थानीय लोगों के साथ जॉर्ली भी वहां मौजूद थे। शव देखकर जॉर्ली वहीं गिर पड़े। जॉर्ली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पड़ोसियों का कहना है कि बीमारी के कारण थंकन परेशान थे और इसी वजह से घर छोड़कर चले गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की।

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?