करीबी रिश्तेदार ने की गहनों की हेराफेरी, असली की बजाए रखा नकली सोना-जांच में जुटी पुलिस

Published : Sep 10, 2025, 01:00 PM IST
Office Wear Sleek Gold Bangle Designs

सार

तिरुवनंतपुरम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक बुजुर्ग के घर की अलमारी में रखे 24 पवन सोने के गहने उनके ही करीबी रिश्तेदार ने चोरी कर नकली गहनों से बदल दिए।

Thiruvananthapuram Crime News: घर की अलमारी में रखे सोने के गहने चुराकर उनकी जगह नकली गहने रखने के आरोप में एक रिश्तेदार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वेत्तुकड बालानगर के एक बुजुर्ग के लगभग 24 पवन के गहने चोरी हो गए। इनमें से एक हार एक निजी वित्तीय संस्थान में गिरवी रखा पाया गया। यह हार बुजुर्ग के एक करीबी रिश्तेदार के नाम पर गिरवी रखा गया था। पुलिस ने गहने ज़ब्त कर लिए हैं और रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में कहा गया है कि जब बुजुर्ग अस्पताल में इलाज के लिए गए थे, उसी दौरान घर में रह रहे रिश्तेदार ने गहने बदल दिए। बेटी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने वाले विधायक हुमायूं, विवादों से पुराना नाता
SC के आदेश पर प्रेग्नेंट सुनाली लौटी भारत: जानिए बांग्लादेशी जेल में 103 दिन क्यों बिताने पड़े?