
जम्मू। अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में काफी संख्या में वीआईपी और वीवीआईपी के साथ श्रद्धालु भी उपस्थित रहेंगे। पीएम मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंन देश भर के मुसलमानों से एकजुट रहने और सतर्क रहने की अपील की है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्यालय में गुज्जर बक्करवाल सम्मेलन में संगठन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मुस्लिम और अन्य सभी वर्गों से अपील की है कि मोदी सरकार के झूठे बहकावे में न आएं। ये लोग वोट पाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं। राम मंदिर के नाम पर लोगों को गुमराह कर वोट की राजनीति करने वालों के खिलाफ एकजुट रहें और सतर्क रहें।
पढ़ें इंडिया गठबंधन में ये कैसी एकता, कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को कहा हिटलर
गुर्जर भाई भी मोदी सरकार को न दें वोट
फारूक अब्दुल्ला ने देश भर के गुर्जर समाज के लोगों से अपील की है वह मोदी सरकार वोट न दें। उन्होंने कहा कि यदि आप उनको वोट देंगे तो आने वाले समय में गुर्जर समाज का अस्तित्व भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने मुसलमानों से कहा कि मोदी सरकार आपको बहलाकर केवल इस्तेमाल करना चाह रही है।
राम मंदिर के नाम पर ठग रहे ये लोग
फारूक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आस्था से जोड़कर ये लोग राजनीति का गंदा खेल जनता के साथ खेल रहे हैं। राम मंदिर के नाम पर हिन्दू समुदाय को उन्होंने अपने जाल में फंसा लिया है। उन्होंने मुस्लिमों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में आपको तय करना होगा कि आप क्या करेंगे। उन्होंने हिन्दुओं से अपील की कि वे मोदी सरकार के बहकावे में न आएं। अप्रैल या मई में लोकसभा चुनाव होने हैं। आपको अपना भविष्य बेहतर चाहिए तो कभी भी इनका समर्थन न करें।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.