केरल के पलक्कड़ में वायरल हुआ चिल्लर वाला बाबूः कमरे से मिले 17 kg. रिश्वत के सिक्के, 2500 Rs. तक में संतोष कर लेता था

केरल में महज 2500 रपए की रिश्वत लेते पकड़े गए ग्राम अधिकारी के यहां से 1 करोड़ रुपए की नगदी मिलने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने मंगलवार को रेड मारी थी।

पलक्कड़(Palakkad). केरल में महज 2500 रपए की रिश्वत लेते पकड़े गए ग्राम अधिकारी के यहां से 1 करोड़ रुपए की नगदी मिलने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने कथित रूप से रिश्वत लेते हुए हिरासत में लिए गए ग्राम अधिकारी के किराए के आवास पर मंगलवार को रेड मारी थी।

Latest Videos

केरल में रिश्वत केस, ग्राम अधिकारी सुरेश कुमार के यहां छापा

केरल ग्राम अधिकारी सुरेश कुमार(50 वर्षीय) को पुलिस विंग के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने मंगलवार सुबह कथित तौर पर 2,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। छापेमारी करने वाले केरल पुलिस के विजिलेंस और एंटी-करप्शन ब्यूरो (VACB) के एक अधिकारी के अनुसार, पलक्कयम गांव में एक फील्ड असिस्टेंट सुरेश कुमार को कथित तौर पर एक ट्रैप ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया था।

केरल में फील्ड असिस्टेंट के यहां छापा, 17 किलोग्राम सिक्के मिले

रिश्वत लेते पकड़े गए फील्ड असिस्टेंट से पूछताछ के बाद शहर मन्नारक्कड़ में उनके किराए के कमरे की तलाशी ली गई। यहां से 35 लाख रुपए से अधिक नकद, 45 लाख रुपए से अधिक बैंक फिक्स डिपोजिट आदि के अलावा 25 लाख रुपए उनके सैलरी अकाउंट से बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा कमरे से 17 किलोग्राम सिक्के भी जब्त किए गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि तिरुवनंतपुरम के मलयिंकिल के रहने वाले फील्ड असिस्टेंट को अरेस्ट कर लिया गया है। VACB के अधिकारियों के अनुसार, नकदी और सिक्के गत्ते के बक्से और प्लास्टिक की थैलियों में पाए गए थे। ऐसा माना जाता है कि वे सभी रिश्वत के माध्यम से लिए किए गए थे। इस मामले में विस्तृत जांच की जरूरत है।

AAP लीडर संजय सिंह के करीबियों के यहां भी ED रेड

इस बीच AAP नेता संजय सिंह ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने उनके सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के यहां छापेमारी की है। संजय सिंह ने दावा किया सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं। संजय सिंह इस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साथ विपक्षी पार्टियों से मिलने दिल्ली में मौजूद हैं। AAP दिल्ली के ट्रांसफर और नियुक्तियों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश को लेकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगी है।

यह भी पढ़ें

पुलिस ने रेड डालकर Sex Worker को पकड़ा था, कोर्ट ने छोड़ दिया, जज साब ने किया क्लियर कि इसे कब क्राइम माना जाएगा

कांग्रेस के बाद TMC,AAP और CPI भी नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेगी, विपक्ष का विरोध कि PM मोदी न काटें फीता

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts