अंबिकापुर के एसआरएलएम सेंटर में आग से तबाही, पुलिस स्टेशन तक पहुंचीं लपटें

Published : Nov 13, 2023, 10:56 AM ISTUpdated : Nov 13, 2023, 11:13 AM IST
fire

सार

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एसआरएलएम सेंर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। लपटों की चपेट में पास स्थित पुलिस स्टेशन भी आया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

अंबिककापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दिवाली की रात आग ने तबाही मचा दी। यहां स्वच्छता चेतना पार्क (एसआरएलएम सेंटर) में भीषण आग लगी। अचानक उठी लपटें देखते ही देखते भयावह हो गईं और कुछ ही देर में सब कुछ तबाह हो गया। आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। आग की लपटें पास स्थित मणिपुर थाने तक पहुंच गई थी जिसकी वजह से पुलिस कर्मियों को तत्काल दस्तावेज वहां से हटाने भी पड़े। हालांकि दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है।

प्लास्टिक और थरमोल होने तेज हुई आग
स्वच्छता चेतना पार्क पार्क एक डंपिंग यार्ड है जिसमें कचरा जमा होता है। इसमें अचानक आग लग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। डंपिंग यार्ड में ज्यादातर प्लास्टिक और थर्माकोल पड़ा होने से आग बढ़ गई। आग की तेज लपटें देखकर आसपास कॉलोनी के लोग भी घबरा गए। आग बुझने के बाद भी काले धुएं से लोग परेशान हो रहे हैं। 

एसआरएलएम सेंटर के आसपास बड़ी बस्ती
एसआरएलएम सेंटर के आसपास बड़ी बस्ती है। यहां एसआरएलएम सेंटर में ही काम करने वाले मजदूर और उनके परिवार के लोग रहते हैं। आग फैलने से अफरातफरी मच गई। हालांकि पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के कारण सभी लोगों को बस्ती से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

पढ़ें मथुरा के पटाखा मार्केट में भीषण आग, बम की तरह हुए धमाके-15 से ज्यादा लोग झुलसे

पुलिस स्टेशन से हटने पड़ा दस्तावेज
अंबिकापुर के एसआरएलएम सेंटर में लगी आग की लपटें पास स्थित मणिपुर पुलिस थाने तक भी पहुंच गई थी। इस पर पुलिस कर्मियों ने तेजी दिखाते हुए जल्दी से सारे दस्तावेज और कई सारे उपकरण और हथियार आदि थाने से बाहर निकाल लिया। 

फायरब्रिगेड की कई गाड़ियों काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। लेकिन अभी तक इलाके में धुएं से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि पटाखे की चिंगारी लगने से ही आग लगी है। 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?
कौन हैं राहुल मामकूटथिल? MLA पर तीसरे रेप केस का सच क्या है?