Kedarnath Dham Yatra : केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने तारीख घोषित, आज से भैरवनाथ के कपाट बंद

केदारनाथ धाम के कपाट जल्द ही बंद होने वाले हैं। कपाट को बंद करने की तारीख भी घोषित हो चुकी है। 11 नवंबर को भैरवनाथ के कपाट बंद हो रहे हैं।

subodh kumar | Published : Nov 11, 2023 5:56 AM IST / Updated: Nov 11 2023, 11:27 AM IST

रुद्रप्रयाग. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित बाबा केदारनाथ धाम के कपाट जल्द ही बंद होने वाले हैं। श्रीबद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तारीख 15 नवंबर घोषित कर दी है। इसी के साथ 11 नवंबर को भैरवनाथ के कपाट भी बंद हो गए हैं। लेकिन श्रद्धालु 15 नवंबर तक केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

15 नवंबर को बंद होंगे कपाट

आपको बतादें कि चारधाम यात्रा का अंतिम दौर चल रहा है। क्योंकि सर्दियों में ठंड अधिक होने के कारण यहां का तामपान माइनस में चला जाता है। इस कारण यहां शीतकाल में बाबा केदारनाथ के कपाट बंद हो जाते हैं। इस बार बाबा केदारनाथ के कपाट 15 नवंबर को बंद करने की तैयारी है। अब श्रद्धालुओं को बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन के फिर से कपाट खुलने का इंतजार करना पड़ेगा। सभंवता हर बार केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल निकलने के बाद खुलते हैं।

6 माह तक बंद रहेंगे कपाट

बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 6 माह तक के लिए बंद रहते हैं। छह माह कपाट बंद रहते हैं। हर साल मई माह के आसपास बाबा केदारनाथ के कपाट खुलते हैं। फिर छह माह तक बाबा केदारनाथ के दर्शन श्रद्धालु करते हैं। इसके बाद जब कपाट बंद होते हैं। तब पंडितों द्वारा पूजा अर्चना कर दीपक लगाकर केदारनाथ धाम के कपाट बंद किए जाते हैं। इसी के साथ पंडित बाबा केदारनाथ के विग्रह और दंडी को पहाड़ के नीचे ले जाते हैं। फिर वहीं कपाट खुलते तक पूजा अर्चना करते हैं।

 

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस आई तो बंद हो जाएगा मुफ्त राशन और इलाज, नहीं मिलेगा लाड़ली बहना को पैसा

 

बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए देश विदेश से हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए पहुंचते हैं। केदारनाथ धाम उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में आता है। जो रुद्रप्रयाग जिले से करीब 8 किलोमीटर दूर स्थित है।

 

यह भी पढ़ें :  24 लाख दीपों से जगमगाएगी भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या

Share this article
click me!