Hit Run And Dragged : कार के बोनट पर 400 मीटर तक घसीटा, खतरे में आ गई पुलिसवाले की जान

Published : Nov 07, 2023, 03:41 PM ISTUpdated : Nov 07, 2023, 04:45 PM IST
HIt Run and dragged

सार

एक कार चालक ने पुलिसवाले को बड़े बेरहमी से टक्कर मारते हुए उसे बोनट पर पटककर 400 मीटर तक घसीटा, ये तो अच्छा हुआ कि उसकी जान बच गई।

सूरत. गुजरात में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक हिट रन एंड ड्रैग का मामला सामने आया है। हैरानी की बात तो यह है कि ये घटना किसी ओर के साथ नहीं बल्कि खुद पुलिसवाले के साथ तब हुई जब वह चेकिंग के दौरान बिना नंबर की एक गाड़ी को रोक रहे थे। कार के ड्राइवर ने उन्हें 400 मीटर तक घसीटा, ऐसे में उनकी जान भी जा सकती थी।

 

ये घटना सूरत गुजरात के कतारगाम थाना क्षेत्र में स्थित अलकापुरी के समीप की बताई जा रही है। पुलिस द्वारा त्योहार के चलते वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी एक कार तेज स्पीड में आई, जिसे रोकने के लिए पुलिसकर्मी गोतम जोशी गाड़ी को रूकवाने के लिए आगे आए तो कार चालक ने स्पीड बढ़कार उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे कार के बोनट पर जा गिरे, फिर उन्हें उसी स्थिति में करीब 400 मीटर तक घसीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए, उनकी जान भी जा सकती थी। लेकिन कार चालक ने कोई रहम नहीं बरता।

यह भी पढ़ें :  Atiq Ahmed Properties Seized : योगी सरकार का बड़ा एक्शन : ​माफिया अतीक अहमद की 12.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क

इस मामले में काफी मश्क्कत के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये कार स्कोडा थी, जिस पर नंबर भी दर्ज नहीं थे। ऐसे में अपराधिक गतिविधि की शंका के चलते पुलिस ने कार को रोका था।

यह भी पढ़ें :  बेटी की शादी होते ही घरवालों ने मुंडवाए सिर कर दिया पिंडदान, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने वाले विधायक हुमायूं, विवादों से पुराना नाता
SC के आदेश पर प्रेग्नेंट सुनाली लौटी भारत: जानिए बांग्लादेशी जेल में 103 दिन क्यों बिताने पड़े?