हैदराबाद में 5 लाख आवारा कुत्ते, कब-कौन 'काल' बनकर टूट पड़े; कोई नहीं जानता, यह CCTV देखकर खौफ में पब्लिक

हैदराबाद में आवारा कुत्तों द्वारा एक मासूम की जान लेने का मामला देशभर के मीडिया की सुर्खियों में हैं। हैदराबाद की मेयर ने माना कि शहर में 5 लाख कुत्ते हैं। इस घटना में एक हाउसिंग सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने 4 साल के बच्चे पर हमला कर दिया था।

Amitabh Budholiya | Published : Feb 22, 2023 2:02 AM IST / Updated: Feb 22 2023, 02:44 PM IST

हैदराबाद(Hyderabad). हैदराबाद में आवारा कुत्तों द्वारा एक मासूम की जान लेने का मामला देशभर के मीडिया की सुर्खियों में हैं। हैदराबाद की मेयर ने माना कि शहर में 5 लाख कुत्ते हैं। इस दिल दहला देने वाली घटना में एक हाउसिंग सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने 4 साल के बच्चे पर हमला कर दिया था। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी।

Latest Videos

इस दर्दनाक हादसे का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में प्रदीप नामक बच्चे को मस्ती(playfully) से घूमते हुए देखा जा सकता है, तभी आवारा कुत्तों का एक झुंड उस पर हमला कर देता है। लड़के को भागने की कोशिश करते देखा जा सकता है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

सूत्रों के मुताबिक, बच्चे के पिता गंगाधर जिस आवास परिसर में घटना हुई, वहां सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते हैं। बच्चे के चीखने-रोने की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे और लड़के को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि यह मामला रविवार(19 फरवरी) को हुआ था। कंपाउंड में खेल रहे बच्चे पर आवारा कुत्तों ने बेरहमी से हमला कर दिया था। घटना को लेकर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की मेयर विजयलक्ष्मी गडवाल ने हैदराबाद के अंबरपेट में आवारा कुत्तों द्वारा मारे गए एक 5 वर्षीय लड़के की मौत पर दुख व्यक्त किया। जीएचएमसी की मेयर विजयलक्ष्मी ने कहा-हैदराबाद में एनिमल बर्थ कंट्रोल किया जा रहा है। हम कुत्तों की नसबंदी कर रहे हैं और उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। हैदराबाद में अब तक हमने 5 लाख से ज्यादा कुत्तों की पहचान की है और 4 लाख से ज्यादा कुत्तों को नसबंदी( sterilizing dogs) के लिए भेजा है। मेयर ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट द्वारा हमें दी जा रही हर गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। हम इन कुत्तों को अपनाने जा रहे हैं, ताकि आवारा कुत्तों की संख्या कम हो सके।"

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने कहा कि सरकार हर संभव कोशिश करेगी, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया। केटी रामा राव ने यह भी कहा कि राज्य सरकार मानवीय तरीके से आवारा कुत्तों के मुद्दे से निपटने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।

4-5 स्ट्रीट डॉग्स ने मेरे बेटे पर हमला किया। हमने इन कुत्तों को पकड़ने के लिए नगरपालिका अधिकारियों से शिकायत की है, क्योंकि वे लोगों पर हमला कर रहे हैं- भाग्यलक्ष्मी, पीड़ित की मां

सरकार को पीड़ित के परिवार को आर्थिक मदद देनी चाहिए। पहले भी 3-4 घटनाएं हुई हैं। मैंने पहले ही मेयर से कार्रवाई करने के लिए बात की थी- कांग्रेस नेता हनुमंत राव

pic.twitter.com/kqMb52dGqB

यह भी पढ़ें

झारखंड में 'कड़कनाथ' को फिर हुआ बर्ड फ्लू, चिकन-बत्तख खाने के शौकीनों को सरकार ने किया Alert

हरदोई में बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर रोमांस का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने शुरू की खोजबीन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts