नोएडा की शॉकिंग न्यूज: दीवार पर टंगे लैपटॉप बैग में रखी थी 2 साल की बच्ची की लाश, टपक रहा था खून

Published : Apr 10, 2023, 03:05 PM ISTUpdated : Apr 10, 2023, 03:30 PM IST
greater noida 2 year old missing girl body found in laptop bag

सार

ग्रेटर नोएडा से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक दो दिन से लापता दो साल की बच्ची दीवार पर टंगे लैपटॉ बैग में मिला है। पूरे इलाके में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। 

यूपी/नोएडा. देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक दो साल की बच्ची का शव पड़ोसी के कमरे में मिला है। हैरानी की बात यह थी कि दीवार पर टंगे लैपटॉप बैग से खून टपक रहा था। जब परिवार के लोगों ने बैग खोलकर उसे देखा तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि बैग में मासूम की लाश थी।

दो दिन से लापता थी दो साल की मासूम

दरअसल, यह शॉकिंग घटना ग्रेटर नोएडा के देवला गांव की है। जहां दो दिन से लापता दो साल की बच्ची का शव एक कमरे में लैपटॉप वाले बैग में मिला है। मासूम के शव के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पिता ड्यूटी तो मां गई थी बाजार-तभी गायब हो गई बच्ची

बता दें कि पीड़ित परिवार मूलरूप से यूपी के चंदैली का रहने वाला है। पति-पत्नी अपने बच्चों के साथ गेट्रर नोएडा के देवला गांव में किराए पर रहते थे। बात 7 अप्रैल की है जब बच्ची के पिता ड्यूटी पर गए थे, वहीं मां दो साल की बेटी को घर में अकेला छोड़कर बाजार चली गई। इसी दौरान बच्ची लापता हो गई। पति-पत्नी जब घर पहुंचे तो उन्हें बच्ची नहीं मिली। काफी तलाश की गई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद बच्ची के पिता ने रात करीब 11 बजे सूरजपुर पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जिसके कमरे से मिला बच्ची का शव-वो खूद बच्ची को ढूंढ़ रहा था

मामले की जांच के दौरान पता चला है कि पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहने वाले युवक राघवेंद्र के कमरे से बदबू आने पर लोगों इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा दीवार लंगे एक बैग से खून टपक रहा था। उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर मासूम का शव था। बता दें कि राघवेंद्र और बच्ची के पिता की आपस में अच्छी जान पहचान है। वह पीड़ित परिवार के साथ बच्ची की तलाश में लगा हुआ था। इतना ही नहीं राघवेंद्र बच्ची के पिता के साथ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने भी गया था। लेकिन शव मिलने के बाद वह गायब हो गया है। पुलिस राघवेंद्र की तलाश में जुट गई है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि हो सकता है कि बच्ची के साथ कुछ गलत किया हो। इसके बाद डर के मारे उसकी हत्या कर दी गई।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग