गुजरात में गिरी 6 मंजिला इमारत के मलबे से अब तक 7 शव बरामद, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हो गया है। यहां 6 मंजिला इमारत अचानक ढह गई। हादसे के बाद जुटी रेस्क्यू टीम ने मलबे से अब तक 7 शव बरामद कर लिए हैं। मलबे में और भी लोगों के फंंसे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

सूरत (गुजरात)। गुजरात के सूरत में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दोपहर तीन बजे करीब 6 मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी पर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से अब तक 7 लोगों के शव निकाले हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है।

सूरत हादसे में मलबे से अब तक 7 शव निकाले
सूरत में गिरी इस इमारत में सिर्फ 6 परिवार के ही रहने की बात कही जा रही है। बिल्डिंग में अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू टीम ने 7 लोगों के शव अभी तक बरामद किए हैं। प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मलबे को हटाए जाने का काम लगातार चल रहा है। अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। 

Latest Videos

पढ़ें गुजरात के सूरत में 6 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सिर्फ 8 साल पुरानी थी बिल्डिंग
सूरत में शनिवार को सचिन थाना क्षेत्र के पाली गांव में डीएन नगर सोसायटी में बनी 6 मंजिला इमारत गिरने से अफरातफरी मच गई थी। हैरान करने वाली बात ये है कि इमारत सिर्फ 8 साल पुरानी थी। यह वर्ष 2016 में ही बनी थी। यह इमारत सूरत नगर पालिका क्षेत्र में ही आती है। ऐसे में इतनी जल्दी बिल्डिंग गिर जाने ये सवाल खड़े करती है कि क्या भवन बनाने में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। 

6 परिवारों के बाकी सदस्यों का पता नहीं
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में 6 ही परिवार रहा करते थे। तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। रेस्क्यू टीम ने एक महिला को बचाया है। बाकी लोगों के अभी तक मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी मशीनों और ड्रिलिंग उपकरणों की मदद से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!