
सूरत (गुजरात)। गुजरात के सूरत में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दोपहर तीन बजे करीब 6 मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी पर बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई। एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से अब तक 7 लोगों के शव निकाले हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है।
सूरत हादसे में मलबे से अब तक 7 शव निकाले
सूरत में गिरी इस इमारत में सिर्फ 6 परिवार के ही रहने की बात कही जा रही है। बिल्डिंग में अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। रेस्क्यू टीम ने 7 लोगों के शव अभी तक बरामद किए हैं। प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मलबे को हटाए जाने का काम लगातार चल रहा है। अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
पढ़ें गुजरात के सूरत में 6 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सिर्फ 8 साल पुरानी थी बिल्डिंग
सूरत में शनिवार को सचिन थाना क्षेत्र के पाली गांव में डीएन नगर सोसायटी में बनी 6 मंजिला इमारत गिरने से अफरातफरी मच गई थी। हैरान करने वाली बात ये है कि इमारत सिर्फ 8 साल पुरानी थी। यह वर्ष 2016 में ही बनी थी। यह इमारत सूरत नगर पालिका क्षेत्र में ही आती है। ऐसे में इतनी जल्दी बिल्डिंग गिर जाने ये सवाल खड़े करती है कि क्या भवन बनाने में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।
6 परिवारों के बाकी सदस्यों का पता नहीं
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में 6 ही परिवार रहा करते थे। तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। रेस्क्यू टीम ने एक महिला को बचाया है। बाकी लोगों के अभी तक मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी मशीनों और ड्रिलिंग उपकरणों की मदद से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.