सीएम भूपेंद्र पटेल का बड़ा ऐलान: बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को 10,000 करोड़ रुपए का राहत पैकेज

Published : Nov 07, 2025, 08:30 PM IST
Gujarat CM Bhupendra Patel Relief Package

सार

Gujarat Farmer Relief: गुजरात में बेमौसम बारिश से फसलें खराब होने पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। इसके साथ ही राज्य सरकार 9 नवंबर से मूंगफली, मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद समर्थन मूल्य पर शुरू करेगी। 

गांधीनगर: गुजरात में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल गुजरात में ऐसी बेमौसम बारिश हुई है, जैसी पिछले 20 वर्षों में नहीं देखी गई। इस बारिश से राज्य के कई जिलों में किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर किसानों से मिलें और फसलों का जायजा लेकर अन्नदाताओं की स्थिति समझी। सीएम ने कहा कि सरकार किसानों की परेशानी और पीड़ा को नजदीक से देख और समझ रही है।

10 हजार करोड़ रुपये की राहत सहायता

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने लगभग 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। यह पैकेज किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए बनाया गया है ताकि वे अपनी खेती और जीवन को दोबारा संभाल सकें।

9 नवंबर से समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह भी कहा कि सरकार 9 नवंबर से किसानों से मूंगफली, मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद समर्थन मूल्य (MSP) पर शुरू करेगी। इस खरीद पर राज्य सरकार लगभग 15,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। इस कदम का उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम दिलाना है।

सरकार हमेशा किसानों के साथ

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, 'किसान हमारे अन्नदाता हैं। उनकी आर्थिक सुरक्षा और भलाई का जिम्मा सरकार का है। राज्य सरकार पहले भी किसानों के साथ थी, आज भी है और आगे भी रहेगी। उन्हें हर तरह की सहायता दी जाएगी।'

इसे भी पढ़ें-गुजरात में बेमौसम बारिश: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किसानों के नुकसान का लिया जायजा, राहत पैकेज जल्द

इसे भी पढ़ें- भूपेंद्र पटेल सरकार का बड़ा कदम, पीपावाव पोर्ट विस्तार से समुद्री क्षेत्र को नई मजबूती

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?