
गांधीनगर: गुजरात में बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस साल गुजरात में ऐसी बेमौसम बारिश हुई है, जैसी पिछले 20 वर्षों में नहीं देखी गई। इस बारिश से राज्य के कई जिलों में किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर किसानों से मिलें और फसलों का जायजा लेकर अन्नदाताओं की स्थिति समझी। सीएम ने कहा कि सरकार किसानों की परेशानी और पीड़ा को नजदीक से देख और समझ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने लगभग 10,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है। यह पैकेज किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए बनाया गया है ताकि वे अपनी खेती और जीवन को दोबारा संभाल सकें।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह भी कहा कि सरकार 9 नवंबर से किसानों से मूंगफली, मूंग, उड़द और सोयाबीन की खरीद समर्थन मूल्य (MSP) पर शुरू करेगी। इस खरीद पर राज्य सरकार लगभग 15,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी। इस कदम का उद्देश्य किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम दिलाना है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, 'किसान हमारे अन्नदाता हैं। उनकी आर्थिक सुरक्षा और भलाई का जिम्मा सरकार का है। राज्य सरकार पहले भी किसानों के साथ थी, आज भी है और आगे भी रहेगी। उन्हें हर तरह की सहायता दी जाएगी।'
इसे भी पढ़ें-गुजरात में बेमौसम बारिश: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किसानों के नुकसान का लिया जायजा, राहत पैकेज जल्द
इसे भी पढ़ें- भूपेंद्र पटेल सरकार का बड़ा कदम, पीपावाव पोर्ट विस्तार से समुद्री क्षेत्र को नई मजबूती
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.