मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान पर संवेदना जताई। राज्यभर में 4800 से अधिक टीमें सर्वेक्षण कर रही हैं। 70% कार्य पूरा, जल्द राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी।

गांधीनगर। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई बेमौसम बारिश ने गुजरात के कई जिलों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया है। इस अप्रत्याशित प्राकृतिक आपदा के समय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने पूरी संवेदना के साथ किसानों के साथ खड़े रहते हुए तुरंत राहत और सर्वेक्षण का कार्य शुरू कराया है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की रीयल टाइम मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री श्री पटेल ने गांधीनगर से रीयल टाइम मॉनिटरिंग करते हुए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित कीं और प्रभावित किसानों की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि किसानों की फसलों के नुकसान की पूरी रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत की जाए।

प्रभावित क्षेत्रों में तेज़ी से सर्वेक्षण

राज्य सरकार के कृषि विभाग सहित अन्य विभागों ने समन्वय स्थापित कर प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित सर्वेक्षण शुरू किया। अब तक लगभग 70 प्रतिशत प्रभावित क्षेत्रों में सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष क्षेत्रों में भी सर्वेक्षण शीघ्र पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशन में टीमें 24 घंटे कार्य कर रही हैं।

4800 से अधिक टीमें युद्धस्तर पर जुटीं

किसानों को शीघ्र सहायता पहुँचाने के लिए राज्य सरकार ने 4800 से अधिक सर्वेक्षण टीमें प्रभावित जिलों में तैनात की हैं। इन टीमों द्वारा फसलों के नुकसान का पूरा आकलन युद्धस्तर पर किया जा रहा है ताकि सहायता राशि समय पर किसानों तक पहुँचे।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया स्थल निरीक्षण

सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल स्वयं गीर सोमनाथ जिले के कडवासण और जूनागढ़ जिले के पाणीद्रा गाँव पहुँचे। उन्होंने किसानों के खेतों में जाकर फसलों की स्थिति का निरीक्षण किया और उनकी समस्याएँ संवेदनापूर्वक सुनीं।

मंत्रियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

मुख्यमंत्री के साथ मंत्री श्री अर्जुनभाई मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युमन वाजा और राज्य मंत्री श्री कौशिकभाई वेकरिया भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनके साथ पूरी संवेदना और प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है तथा नुकसान की भरपाई के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

249 तहसीलों और 16 हजार से अधिक गाँव प्रभावित

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्राथमिक अनुमान के अनुसार 249 तहसीलों के 16,000 से अधिक गाँवों की फसलें इस बेमौसम बारिश से प्रभावित हुई हैं। 70 प्रतिशत क्षेत्रों में सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और बाकी क्षेत्रों में यह कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा।

राहत पैकेज की प्रक्रिया शुरू

श्री पटेल ने कहा कि सर्वेक्षण पूर्ण होते ही राज्य सरकार उदार राहत सहायता पैकेज की घोषणा करेगी। इसके लिए आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रियाएँ तेजी से पूरी की जा रही हैं।

मंत्रियों ने भी किया निरीक्षण

CM भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के अन्य मंत्री भी प्रभावित जिलों का दौरा कर चुके हैं। उप मुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी सूरत, कृषि मंत्री श्री जीतूभाई वाघाणी भावनगर, आदिजाति विकास मंत्री श्री नरेश पटेल तापी, वन मंत्री श्री अर्जुनभाई मोढवाडिया और सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. प्रद्युमन वाजा जूनागढ़ व गीर सोमनाथ के दौरे पर रहे। राज्य मंत्री श्री कौशिकभाई वेकरिया ने अमरेली जिले का निरीक्षण किया और किसानों से मुलाकात की।