PM मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे का लिया जायज़ा, घायलों से मिले

Published : Jun 13, 2025, 04:46 PM IST
PM Modi visit Ahmedabad Air India Plane crash site

सार

प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना स्थल का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक में राहत कार्यों की समीक्षा भी की।

गांधीनगर, 13 जून : पूरा देश जब अहमदाबाद विमान दुर्घटना से स्तब्ध है, तब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी समग्र हालात का जायजा लेने के लिए शुक्रवार सुबह अहमदाबाद आ पहुँचे और उन्होंने विमान दुर्घटना स्थल की प्रत्यक्ष मुलाकात ली।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से क्षतिग्रस्त मेडिकल हॉस्टल एवं मेस बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राम मोहन नायडू, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी. आर. पाटिल, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल, गुजरात के नागरिक उड्डयन मंत्री श्री बलवंतसिंह राजपूत, गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी, राज्य मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा, मुख्य सचिव श्री पंकज जोशी, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार दास, राज्य पुलिस महानिदेशक श्री विकास सहाय सहित प्रशासन के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

दुर्घटना स्थल का जायजा लेकर प्रधानमंत्री अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुँचे और वहाँ उपचाराधीन घायलों से मिले। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने घायलों के स्वास्थ्य का हाल पूछकर परिजनों को इस विकट स्थिति का सामना करने की हिंमत बंधाई। प्रधानमंत्री इस दुर्घटना में घायल हुए डॉक्टरों और स्वास्थ्य वर्कर्स से भी मिले। प्रधानमंत्री ने घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों से घायलों की वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इन स्थलों का जायजा लेने के बाद अहमदाबाद में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल तथा राज्य सरकार के मंत्रियों एवं वरिष्ठ सचिवों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग