IAS अधिकारी रंजीत ने स्टाफ को साफ कहा था कि पत्नी सूर्या को किसी भी सूरत में अंदर न आने दें। वह यहां पहुंची और जबरन अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारियों ने उसे अंदर नहीं जाने दिया और बाहर ही जहर खा लिया।
Gujarat IAS Officer Wife Death: गुजरात के एक IAS अधिकारी रंजीत कुमार की 45 वर्षीय पत्नी सूर्या जे ने गांधीनगर सेक्टर-19 में जहर खाकर जान दे दी। सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक- सूर्या ने शनिवार सुबह अपने पति रंजीत कुमार जे के घर पहुंची, जहां उसने घटना को अंजाम दिया। इसकी वजह यह थी कि पति ने पहले ही अपने स्टाफ को आदेश दिया था कि अगर उसकी वाइफ घर में आए तो उसे घुसने मत देना।
रंजीत कुमार गुजरात विद्युत विनियामक आयोग (GERC) में सचिव हैं। दोनों के बीच तलाक की बात चल रही थी, क्योंकि 9 महीने पहले सूर्या जे तमिलनाडु के एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी। वो उसके साथ रिलेशनशिप में थी। इसी को लेकर पति नाराज था। पुलिस ने बताया कि जे सूर्या गैंगस्टर के साथ मदुरै के एक 14 वर्षीय लड़के के अपहरण में शामिल थी। उन्होंने कथित तौर पर 11 जुलाई को लड़के को किडनैप कर लिया था। इन लोगों ने बच्चे के परिवार वालों से 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। मामले में नाम आने के बाद सूर्या को गिरफ्तारी का डर सताने लगा था। शायद बचने के लिए वो पति के घर पर पहुंची थी।
महिला ने एम्बुलेंस हेल्पलाइन पर किया कॉल
हालांकि, उसे पति का साथ नहीं मिला और बदनामी के डर से उसने जिंदगी दांव पर लगा दी। गांधीनगर के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने कहा- "महिला के पास से हमें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। यह तमिल में लिखा हुआ है।" बता दें कि जिस वक्त सूर्या ने जहर खाया था, उसके तुरंत बाद उसने खुद 108 (एम्बुलेंस हेल्पलाइन) पर कॉल किया। बाद में गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वो जिंदगी की जंग हार गई।
ये भी पढ़ें: UP में 5 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ भागी बीवी, पति ने घर में लगा दी आग