दिल्ली HC में स्पीच टू टेक्स्ट सुविधा शुरू, अब जज बोलेंगे और खटाखट लिखेगा AI

Published : Jul 20, 2024, 12:21 PM ISTUpdated : Jul 20, 2024, 04:48 PM IST
Delhi High Court

सार

दिल्ली हाईकोर्ट में स्पीच टू टेक्स्ट फैसिलिटी की शुरुआत हो चुकी है। जिसके तहत अब जज फैसला सुनाएंगे और एआई उसे लिखेगा। इससे समय की बचत होगी और काम भी जल्दी होगा।

दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट में स्पीच टू टेक्स्ट सुविधा के तहत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पायलट हाइब्रिड कोर्ट रूम की शुरुआत हो गई है। अब जज फैसला सुनाएंगे तो उसे एआई सुनकर रिकॉर्ड भी करेगा और उसे टाइप भी करेगा। इससे समय और श्रम दोनों की बचत होगी। इस सुविधा से कोर्ट में स्टोनोग्राफर्स की कार्यक्षमता भी बढ़ जाएगी। क्योंकि उनका टाइप करने का समय भी बच जाएगा।

पहला स्पीच टू टेक्स्ट रूम

जानकारी के अनुसार दिल्ली को स्पीच टू टेक्स्ट सुविधा वाला पहला कोर्ट रूम मिला है। वैसे तो दिल्ली की सभी कोर्ट में करीब 387 करोड़ रुपए की लागत से हाइब्रिड कोर्ट सुविधा शुरू करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन फिलहाल 14 पायलट प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है। जिसके तहत पहले चरण में चिन्हित न्यायालयों में सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके बाद धीरे धीरे करके सभी कोर्ट में एआई हाई​ब्रिड कोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

तीस हजारी कोर्ट में शुरू, ऐप भी लांच

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पायलट हाइब्रिड कोर्ट रूम का उद्घाटन दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन ने किया। इसी दौरान उन्होंने एक डिजिटल कोर्ट ऐप भी लांच किया। इस दौरान जस्टिस मनमोहन ने कहा कि एआई तकनीक से कानूनी व्यवस्था बेहतर होगी। इसी के साथ एआई टेक्निक के उपयोग से लोगों को न्याय भी जल्दी मिलेगा। डिजिटल कोर्ट ऐप न्यायिक अधिकारियों के लिए बहुत ही अच्छा ऐप है। इसके माध्यम से वे सभी ई फाइल केस तक आसानी से पहुंच जाएंगे।

डिजिटल कोर्ट ऐप में होगी ये सुविधा

जानकारी के अनुसार डिजिटल कोर्ट ऐप न्यायिक अधिकारियों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है। इस ऐप के माध्यम से विभिन्न दस्तावेज और जानकारियां आसानी से कोर्ट के अधिकारियों को मिल जाया करेगी। इस ऐप के माध्यम से भौतिक दस्तावेज, केस की सूचना आदि समय पर मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें:  सीकर में सरकारी कर्मचारी ने किया सुसाइड, कार के अंदर मारी गोली, ये थी टेंशन

पेपर लैस होगी कोर्ट की कार्यवाही

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग होने से कोर्ट की कार्यवाही पेपर लैस होने लगेगी। ​वर्तमान में कोर्ट से संबंधित किसी भी कार्यवाही या केस में विभिन्न दस्तावेज होते हैं। एक एक दस्तावेज को देखने में भी समय लगता है। लेकिन अब सभी दस्तावेज ऐप में अपलोड होंगे और एआई तकनीक का उपयोग होगा तो विभिन्न न्यायालयीन कार्यवाही भी ऑनलाइन चलने लगेगी। जिससे दस्तावेज संभालने की जरूरत भी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:  लड़की का नंबर मांगना यौन उत्पीड़न नहीं, गुजरात हाईकोर्ट ने क्यों कही ये बात

PREV

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?