गुजरात हादसा: मेहसाणा में दीवार गिरने से 7 की जान गई, कई के फंसे होने की आशंका

गुजरात के मेहसाणा में एक प्राइवेट कंपनी की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य मलबे में फंसे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 12, 2024 10:44 AM IST / Updated: Oct 12 2024, 04:15 PM IST

मेहसाणा। गुजरात के मेहसाणा जिले के कादी तालुका स्थित जसलपुर गांव में शनिवार को एक प्राइवेट कंपनी की दीवार ढहने से एक बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोग

Latest Videos

यह दर्दनाक हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 37 किलोमीटर दूर कडी कस्बे के पास हुआ। जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, स्थानीय प्रशासन और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए। पुलिस और एंबुलेंस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और फंसे हुए लोगों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है।

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

मेहसाणा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तरुण दुग्गल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

अचानक जर्जर दीवार गिरने से हुआ हादसा

कडी थाने के निरीक्षक प्रह्लाद सिंह वाघेला ने बताया कि जसलपुर गांव में एक स्टील फैक्टरी के लिए भूमिगत टैंक बनाने के वास्ते कई मजदूर गड्ढा खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई और वे जिंदा दब गए। उन्होंने कहा कि 7 शव बरामद कर लिये गए हैं और कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है।   प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बचाव अभियान शुरू किया और मौके पर मौजूद पुलिस एवं बचाव दल पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

पुलिस मामले की कर रही जांच

स्थानीय लोगों के मुताबिक दीवार की स्थिति काफी जर्जर थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच जारी है और प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे के बाद से इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि उनकी प्राथमिकता फंसे हुए लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकालना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata: मालिक की मौत के बाद डॉगी 'गोवा' ने छोड़ा खाना-पीना
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती