Gujrat Crime : टैफिक वाले ने 10 साल के बेटे का किया वो हाल, पत्नी भी रह गई हैरान

गुजरात में तैनात एक ट्रैफिक वाले ने अपने दस साल के बेटे का वो हाल किया। जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। इसके बाद वह फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी को तलाशने के लिए टीमें दौड़ा दी है।

subodh kumar | Published : Jun 3, 2024 5:03 AM IST / Updated: Jun 03 2024, 10:46 AM IST

नवसारी. गुजरात के नवासरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हो गई है। ट्रैफिक के एक जवान ने अपने ही 10 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। ऐसा उसने क्यों किया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन बेटे की हत्या के बाद वह भी फरार हो गया।

जहरीला पदार्थ देकर मारा

Latest Videos

बताया जा रहा है कि नवसारी में ट्रैफिक ब्रिगेड के 37 साल के जवान संजय बारिया ने अपने 10 साल के बेटे को पहले जहर दे दिया, इसके बाद कहीं वह जिंदा न बच जाए, इसलिए उसका गला भी घोंट दिया। उसने बच्चे को वहीं एक कमरें में फेंक दिया।

जहर देकर घोंटा गला

इस मामले में नवसारी पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बेटे को मारने के बाद फोन कर अपनी बीवी को बताया। इस मामले में उसकी बीवी ने कहा कि उनका पति बेटे को काम पर लेकर गया था। लेकिन जब उसने फोन करके बात करना चाहा, तो उसका फोन भी नहीं लग रहा था। क्योंकि वह बंद बता रहा था। आरोपी की बाईक भी लावारिस अवस्था में मिली है। मृतक को जब पुलिस ने पीएम के लिए भिजवाया, तब उसके मुंह से झाग निकल रहे थे। इसी के साथ गले में भी रस्सी थी। जिससे पता चल रहा था कि जहर देने के बाद रस्सी से गला घोंटा गया है।

यह भी पढ़ें : Love मैरिज के बाद भी दूसरे से बात करती थी बीवी, पति से करती थी उसी के शहर जाने की जिद

पत्नी को बोला मारा दिया बेटा

आरोपी ने अपने बेटे की हत्या कर उसका शव ट्रैफिक चौकी के यूटिलिटी रूम में फेंक दिया। इसके बाद अपनी पत्नी को फोन लगाकर खबर की तो वह भी हैरान रह गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवा गया। फिलहाल आरोपी ट्रैफिक जवान फरार है।

यह भी पढ़ें : खुदाई करते ही निकला खजाना, लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज