Gujarat News: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 9,700 करोड़ की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी करेंगे राष्ट्रीय उत्सव का शुभारंभ

Published : Nov 14, 2025, 08:25 PM IST
Gujarat News birsa munda jayanti janjatiya gaurav divas PM Modi

सार

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर नर्मदा जिले में राष्ट्रीय उत्सव होगा। PM मोदी 9,700 करोड़ रु. से अधिक के केंद्र-राज्य विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 

गांधीनगर। जनजातीय नायकों के शौर्य और योगदान को सम्मान देने के लिए पूरे देश में जनजातीय गौरव वर्ष मनाया जा रहा है। 15 नवंबर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती केंद्र सरकार द्वारा विशेष रूप से मनाई जाएगी। इस अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्तर का उत्सव आयोजित किया गया है।

नर्मदा जिले में राष्ट्रीय स्तर का भव्य कार्यक्रम

डेडियापाडा में होने वाले इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी यहां केंद्र और राज्य सरकार के 9,700 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा देवमोगरा धाम में पूजा-अर्चना से होगी। सतपुड़ा पर्वतमाला में स्थित यह धाम आदिवासी समाज की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के जनजातीय कलाकार पारंपरिक अंदाज में प्रस्तुति देंगे।

9,700 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात

इस उत्सव के तहत केंद्र सरकार 7,667 करोड़ रुपए और राज्य सरकार 2,112 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की भेंट देगी। शाम को एकता नगर में भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति भी आयोजित की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण जनजातीय जिलों की 23 तहसीलों में किया जाएगा। प्रधानमंत्री इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

राज्य सरकार के शिलान्यस्त होने वाले विकास कार्य

सड़क और भवन विभाग

  • मोवी–डेडियापाडा रोड
  • अवधा़–तुतरखेड रोड
  • बारडोली–महुवा रोड का फोर लेनिंग
  • वडोदरा–डभोई रोड पर आरओबी
  • एरू चौराहे के पास मेजर ब्रिज का पुनर्निर्माण
  • नेनपुर–हलधरवास–बार मुवाडा रोड का चौड़ीकरण
  • सुरखाय–अनावल–भिनार रोड
  • सिंधरोट–शेरखी–कोयली रोड का फोर लेनिंग

शहरी विकास विभाग

  • वडोदरा के खानपुर में मल्टीएक्टिविटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
  • कोयली टीपी स्कीम में ड्रेनेज नेटवर्क
  • खंभात में जलापूर्ति योजना
  • सूरत में महाराणा प्रताप जंक्शन पर फ्लाईओवर

स्वास्थ्य विभाग

  • पंचमहाल के हालोल में 100 बेड का सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल

जल संसाधन विभाग

  • वाघोडिया में आजवा सरोवर पर बांध निर्माण

राज्य सरकार के लोकार्पित होने वाले विकास कार्य

सड़क और भवन विभाग

  • डांग में वघई–सापुतारा रोड
  • तापी में उच्छल–नीझर रोड का पुनः सतहीकरण

जलापूर्ति विभाग

  • छोटा उदेपुर के हांडोद और रोझकुवा की योजनाएँ

ग्रामीण विकास विभाग

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 61,125 आवासों का लोकार्पण

शहरी विकास विभाग

  • नवसारी में आधुनिक टाउन हॉल

खेल एवं संस्कृति विभाग

  • नर्मदा में स्मार्ट ग्रीन तहसील लाइब्रेरी

केंद्र सरकार की ओर से 7,667 करोड़ रु. की परियोजनाएँ

आदिजाति मामलों के मंत्रालय द्वारा पूरे देश में 7,667 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाएँ शुरू और पूर्ण की जाएंगी। प्रधानमंत्री चार परियोजनाओं का शिलान्यास और छह का लोकार्पण करेंगे।

शिलान्यस्त होने वाले बड़े कार्य

  • 3,777 करोड़ रुपए की लागत से 190 आश्रम शालाएँ
  • 50 एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूल
  • 14 ट्राइबल मल्टी मार्केटिंग सेंटर
  • 748 किलोमीटर सड़क (6 किमी ब्रिज सहित)

जिन कार्यों का लोकार्पण होगा

  • पीएम जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 1 लाख पक्के घर
  • 10,000 घरों में नल कनेक्शन
  • 228 मल्टी पर्पज सेंटर
  • 42 एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूल
  • डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज में सेंटर ऑफ कम्पीटेंस
  • मणिपुर के इम्फाल में ट्राइबल रिसर्च इंस्टिट्यूट का नया भवन

महत्वपूर्ण घोषणाएँ और 250 बसों को हरी झंडी

  • पंचवर्षीय TASP योजना
  • बिरसा मुंडा विश्वविद्यालय में गोविंद गुरु चेयर
  • जनजातीय क्षेत्रों के लिए 108 सेवा की उन्नत लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस
  • राज्यों में ग्रीन लाइब्रेरी का विस्तार
  • 250 बसों को फ्लैग ऑफ

गुजरात में जनजातीय गौरव रथयात्रा

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य के 14 जनजातीय जिलों में रथयात्रा निकाली जा रही है। यह उमरगाम और अंबाजी से शुरू होकर एकता नगर में 13 नवंबर 2025 को समाप्त होगी। अब तक 5.94 लाख से अधिक लोग इन कार्यक्रमों में जुड़े हैं। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, सेवा सेतु कार्यक्रम, सफाई अभियान, स्कूल-कॉलेज प्रतियोगिताएँ और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

एकता नगर में प्रदर्शनी और संगोष्ठी

1 नवंबर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। साथ ही उनकी झांकी और प्रदर्शनी के पैवेलियन का उद्घाटन किया गया। आदिवासी कला और व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए 10 स्टॉल भी लगाए गए।

'भगवान बिरसा मुंडा एक परंपरा हैं'- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अपने समाज, संस्कृति और देश के लिए जीवन न्योछावर किया। वे केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक परंपरा हैं। जनजातीय समाज की प्रगति में उनका योगदान आज भी प्रेरणा देता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?