गुजरात से शॉकिंग खबर: स्कूल में 9वीं की छात्रा की मौत, परीक्षा देते वक्त पड़ा दिल का दौरा

Published : Nov 04, 2023, 12:26 PM ISTUpdated : Nov 04, 2023, 12:42 PM IST
amreli news

सार

गुजरात के अमरेली में एक नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की परीक्षा के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपना पेपर सॉल्व कर रही थी कि उसे दिल का दौरा पड़ा और वो बेसुध होकर गिर पड़ी।

राजकोट. गुजरात के अमरैली से एक शॉकिंग खबर ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है। यहां एक 9 साल की बच्ची को स्कूल में परीक्षा देते वक्त अचनाक हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में टीचर बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन कुछ देर बाद ही बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद माता-पिता से लेकर टीचर टेंशन में है कि अब तो दिल का दौरा पड़ने की कोई उम्र ही नहीं है, उस मासूम ने क्या स्ट्रेस लिया होगा जो वह इसका शिकार हुई।

पेपर सॉल्व करते वक्त चीखते हुए गिर गई छात्रा

दरअसल, यह घटना सौराष्ट्र में अमरेली के शांताबा गजेरा विद्या कॉम्प्लेक्स की है। जहां नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली साक्षी की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि साक्षी परीक्षा नौवीं क्लास के पेपर दे रही थी। इसी दौरान उसके सीने में दर्द हुआ वह चीखते हुए कुर्सी से नीचे गिर गई। छात्रा को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वह जीवित नहीं रह सकी। डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। छात्र मूल रूप से जसदान तालुका के विचिया गांव की रहने वाली थी।

हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों पर सरकार ने की बैठक

हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर कल कैबिनेट बैठक में अहम चर्चा हुई। सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेष पटेल ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों के बीच सरकार सतर्क है। उन्होंने कहा था कि हम 4 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह प्रेस कांफ्रेंस अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में होगी। इसमें डॉक्टर हार्ट अटैक को लेकर अपने तथ्य रखेंगे। इतना ही नहीं पांच साल के आंकड़े भी पेश करेंगे।

PREV

Recommended Stories

मानवता का ये Video होश उड़ा देगा, 7 फीट के सांप को मुंह से सांस देकर किया जिंदा
Positive Story: हर जनवरी महीने की पूरी कमाई दान कर देता है ये चायवाला-आखिर क्यों और किसे?