
गांधीनगर, 10 जून : भारत में फिनलैंड के राजदूत श्री किम्मो लाहदेविर्ता ने मंगलवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि फिनलैंड में गुजरात के उद्योगों और निवेशकों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ फिनलैंड-भारत और गुजरात के बीच शिक्षा, सस्टेनेबिलिटी और विकास के प्रयासों को तेजी देने के लिए अहमदाबाद में फिनलैंड का मानद वाणिज्य दूतावास खोला गया है और श्री कुलीन लालभाई को इसका मानद वाणिज्यदूत नियुक्त किया गया है।
इस संदर्भ में फिनलैंड के राजदूत अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ गुजरात के दौरे पर हैं, इसी क्रम में आज उन्होंने श्री कुलीन लालभाई और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से शिष्टाचार बैठक की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने हैप्पीनेस इंडेक्स और स्कूली शिक्षा में फिनलैंड की उपलब्धियों के बारे में जानने और फिनलैंड में संचालित फिनिश स्कूल प्रणाली का अध्ययन करने में गुजरात की उत्सुकता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात आज शिक्षा और स्टार्टअप क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य बन गया है। सरकार स्टार्टअप को फंडिंग और मार्केट सपोर्ट प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर रही है।
उन्होंने स्किलिंग और शिक्षा क्षेत्र में फिनलैंड की विशेषज्ञता का लाभ राज्य के स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में मिले, इसके लिए गुजरात और फिनलैंड के बीच स्टार्टअप सहयोग में रुचि दिखाई।
फिनलैंड के राजदूत ने भी गुजरात द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रीन ट्रांजिशन यानी हरित बदलाव और इंफ्रास्र्वक्चर क्षेत्र में विकसित किए गए इकोसिस्टम की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुजरात में लगभग 10 फिनिश कंपनियां संचालित हैं साथ ही, अन्य कंपनियों ने निवेश एवं कारोबार के लिए उत्सुकता व्यक्त की है।
उन्होंने गुजरात के अपने इस दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि अहमदाबाद में फिनलैंड का मानद वाणिज्य दूतावास संचालित होने से गुजरात-फिनलैंड के रिश्तों में एक नया अध्याय जुड़ गया है।
इस मुलाकात बैठक के दौरान गुजरात और फिनलैंड के बीच नवीकरणीय ऊर्जा, स्किलिंग, स्टार्टअप सहयोग और शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग से आगे बढ़ने की दिशा में फलदायी परामर्श हुआ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने अपेक्षा व्यक्त की कि फिनलैंड हरित ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा के अलावा एनर्जी स्टोरेज यानी ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकता है।
बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. दास, उद्योग विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती ममता वर्मा और उद्योग आयुक्त श्री पी. स्वरूप सहित कई अग्रणी मौजूद रहे।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.