Gujarat News: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 2023 बैच के 8 प्रोबेशनरी IAS अधिकारियों से की मुलाकात

गुजरात कैडर में आवंटित किए गए 2023 की बैच के 8 प्रोबेशनरी IAS अधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सत्कर्म व सेवा कार्य की भावना से काम करने और लोगों के हृदय में स्थान पाने का अनुरोध किया।

rohan salodkar | Published : May 21, 2024 3:39 AM IST

गांधीनगर, 20 मई : गुजरात कैडर में आवंटित किए गए वर्ष 2023 की बैच के 8 प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारियों ने सोमवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। इन 8 अधिकारियों में 7 महिला अधिकारी शामिल हैं। इन अधिकारियों ने सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (स्पीपा) से संस्थागत प्रशिक्षण पूर्ण किया है।

इन प्रोबेशन अधकारियों को राज्य के बनासकाँठा, भावनगर, कच्छ, पंचमहाल, वलसाड, नर्मदा तथा नवसारी जिलों में फील्ड प्रशिक्षण के लिए सुपरन्यूमरेरी असिस्टेंट कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इन प्रोबेशनरी अधिकारियों से कहा कि उन्हें गुजरात में उच्च पद पर सेवारत होने का अवसर प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री ने उनसे अनुरोध किया कि वे इस अवसर के माध्यम से सत्कर्म तथा सेवा कार्य की भावना के साथ काम करें और लोगों के हृदय में स्थान प्राप्त करें।

Latest Videos

इस अवसर पर इन प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अपना परिचय दिया, अपने शैक्षणिक कॅरियर का विवरण दिया तथा प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त अनुभवों से अवगत कराया। अधिकारियों की मुख्यमंत्री से इस भेंट के अवसर पर स्पीपा के महानिदेशक श्री मोहम्मद शाहिद, मुख्यमंत्री की सचिव श्रीमती अवंतिका सिंह, स्पीपा के उप महानिदेशक श्री विजय खराडी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो