बेंगलुरु के फार्म हाउस में चल रही थी रेव पार्टी, सीसीबी ने मारा छापा, 5 गिरफ्तार

बेंगलुरु के फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी में सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड डाली। पार्टी में काफी बड़ी मात्रा ड्रग्स पाया गया है। रेव पार्टी के आर्गेनाइजर के साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Yatish Srivastava | Published : May 20, 2024 8:04 AM IST / Updated: May 20 2024, 02:14 PM IST

बेंगलुरु। बेंगलुरु के एक फार्म हाउस में रेव पार्टी का मामला सामने आया है। यहां सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) को शहर के पास स्थित एक फार्म हाउस में रेव पार्टी चलने की जानकारी मिली। इस पर सीसीबी की टीम ने फार्म हाउस में रेड डालते हुए एक कार्रवाई की। सीसीबी के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन ने मौके पर से बड़ी मात्रा में एमडीएमए गोलियां और कोकीन के खेप जब्त की है। मामले में पार्टी के आर्गेनाइजर के साथ सीसीबी ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें तीन ड्रग पेडलर्स भी शामिल हैं। 

सीसीबी के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन की कार्रवाई
सीसीबी के एंटी नारकोटिक्स डिवीजन ने सूत्रों से मिली जानकारी पर  में बड़ी मात्रा में एमडीएमए गोलियां और कोकीन बरामद की है। फार्महाउस में एमडीएमए और कोकीन सहित 45 ग्राम ड्रग्स पाए गए। रिपोर्ट्स और जानकारी के मुताबिक पार्टी में लगभग 101 लोग शामिल थे जिनमें 71 पुरुष और 30 महिलाएं थीं। 

पढ़ें ड्रग्स के नशे में ऑस्ट्रेलियाई महिला सांसद का हुआ यौन उत्पीड़न, इंस्टाग्राम पोस्ट में बयां किया दर्द

जीआर फार्म हाउस में चल रही थी पार्टी
जीआर फार्म हाउस में पार्टी का आयोजन हैदराबाद के वासू की ओर से किया गया था। इसमें आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु से 100 से अधिक लोग शामिल हुए थे। पार्टी में 25 से अधिक युथ महिलाएं, डीजे, मॉडल और टेक्निकल एक्सपर्ट भी शामिल थे। पार्टी को दिन ढलने के बाद से अगले दिन सुबह तक के लिए आर्गेनाइज किया गया था। पार्टी शाम 5 बजे शुरू होकर सुबह 6 बजे तक चल रही थी। इस एक दिन के कार्यक्रम के लिए आयोजक ने 40 से 50 लाख रुपये का महत्वपूर्ण इनवेस्टमेंट के साथ आंध्र प्रदेश में मौजूद लोगों को इनवाइट किया था। 

मर्सिडीज में मिला आंध्र विधायक का पासपोर्ट 
छापेमारी के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर खड़ी मर्सिडीज-बेंज में आंध्र के एक विधायक का पासपोर्ट मिला। पासपोर्ट विधायक काकानी गोवर्धन रेड्डी का बताया जा रहा था। फार्म हाउस में मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और ऑडी सहित पंद्रह से अधिक लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं जिससे पता चलता है कि रेव पार्टी में कई मोटी आसामी शामिल हुए थे। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

‘देश के भावी प्रधानमंत्री Akhilesh Yadav...’ सपा कार्यालय के बाहर लग गए पोस्टर| Birthday|PM
17 साल के बाद चैंपियन बना भारत, T20 World Cup में जीत पर आधी रात को PM Modi ने क्या कहा । Team India
Virat Kohli के बाद Rohit Sharma ने भी T20I से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा दोनों का करियर
Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय
AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा