बेंगलुरु के फार्म हाउस में चल रही थी रेव पार्टी, सीसीबी ने मारा छापा, 5 गिरफ्तार

बेंगलुरु के फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी में सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने रेड डाली। पार्टी में काफी बड़ी मात्रा ड्रग्स पाया गया है। रेव पार्टी के आर्गेनाइजर के साथ ही 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेंगलुरु। बेंगलुरु के एक फार्म हाउस में रेव पार्टी का मामला सामने आया है। यहां सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) को शहर के पास स्थित एक फार्म हाउस में रेव पार्टी चलने की जानकारी मिली। इस पर सीसीबी की टीम ने फार्म हाउस में रेड डालते हुए एक कार्रवाई की। सीसीबी के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन ने मौके पर से बड़ी मात्रा में एमडीएमए गोलियां और कोकीन के खेप जब्त की है। मामले में पार्टी के आर्गेनाइजर के साथ सीसीबी ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें तीन ड्रग पेडलर्स भी शामिल हैं। 

सीसीबी के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन की कार्रवाई
सीसीबी के एंटी नारकोटिक्स डिवीजन ने सूत्रों से मिली जानकारी पर  में बड़ी मात्रा में एमडीएमए गोलियां और कोकीन बरामद की है। फार्महाउस में एमडीएमए और कोकीन सहित 45 ग्राम ड्रग्स पाए गए। रिपोर्ट्स और जानकारी के मुताबिक पार्टी में लगभग 101 लोग शामिल थे जिनमें 71 पुरुष और 30 महिलाएं थीं। 

Latest Videos

पढ़ें ड्रग्स के नशे में ऑस्ट्रेलियाई महिला सांसद का हुआ यौन उत्पीड़न, इंस्टाग्राम पोस्ट में बयां किया दर्द

जीआर फार्म हाउस में चल रही थी पार्टी
जीआर फार्म हाउस में पार्टी का आयोजन हैदराबाद के वासू की ओर से किया गया था। इसमें आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु से 100 से अधिक लोग शामिल हुए थे। पार्टी में 25 से अधिक युथ महिलाएं, डीजे, मॉडल और टेक्निकल एक्सपर्ट भी शामिल थे। पार्टी को दिन ढलने के बाद से अगले दिन सुबह तक के लिए आर्गेनाइज किया गया था। पार्टी शाम 5 बजे शुरू होकर सुबह 6 बजे तक चल रही थी। इस एक दिन के कार्यक्रम के लिए आयोजक ने 40 से 50 लाख रुपये का महत्वपूर्ण इनवेस्टमेंट के साथ आंध्र प्रदेश में मौजूद लोगों को इनवाइट किया था। 

मर्सिडीज में मिला आंध्र विधायक का पासपोर्ट 
छापेमारी के दौरान पुलिस को घटनास्थल पर खड़ी मर्सिडीज-बेंज में आंध्र के एक विधायक का पासपोर्ट मिला। पासपोर्ट विधायक काकानी गोवर्धन रेड्डी का बताया जा रहा था। फार्म हाउस में मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और ऑडी सहित पंद्रह से अधिक लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं जिससे पता चलता है कि रेव पार्टी में कई मोटी आसामी शामिल हुए थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result