गुजरात में कुदर ने बरपाया कहर: 20 लोगों की मौत...बारिश और ओले से मचा है हाहाकार

Published : Nov 27, 2023, 11:16 AM ISTUpdated : Nov 27, 2023, 01:32 PM IST
gujarat weather news

सार

गुजरात में अचानक से मौसम ने इस कदर करवट ली है कि कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई और ओले गिरे। वहीं आकाशीय बिजली और बारिश के चलते 20 लोगों की मौत हो गई है। मौसम अभी ठंडा बना हुआ है।   

अहमदाबाद. देश के कई राज्यों में बेमौसम बारिश का कहर जारी है। वहीं गुजरात में तो कुदरत ने इस कदर कहर बरपाया है कि राज्य में अलग-अलग जगहों पर पानी और बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। तो दर्जनों मवेशियों की जान भी चली गई। वहीं सैंकड़ों पेड़ भी गिर गए हैं। इतना ही नहीं ओले गिरने से किसानों की फसलों को भी घाटा हुआ है। तो वहीं कई इलाकों में पानी गिरने के चलते बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं।

सौराष्ट्र और सोमनाथ में ज्यादा बिगड़े हालात

दरअसल, गुजरात में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था। कभी गर्मी तो कभी सर्दी का अहसास होता था। लेकिन रविवार और सोमवार को राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई और जमकर ओले भी गिरे। खासकर सौराष्ट्र में ज्यादा हालात बिगड़े हैं। हीं तेज हवाओं से सोमनाथ में भी भारी तबाही हुई है। यहां लगे मेले में भारी नकुसान हुआ है। कई दुकान और स्टॉल जमींदोज हो गए।

अभी पांच दिन और गुजरात में होगी बारिश

बता दें कि गुजरात में बारिश का सिललिसा अभी थमने वाला नही हैं। राज्य के मौसम विभाग ने अगल पांच दिन और बारिश गिरने की संभावना जताई है। इस बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है। खासकर बारिश और ओलावृष्टि से सब्जियों और बागवानी फसलों को नुकसान हुआ है।

गुजरात में कहां-कहां हो रही बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अहमदाबाद में रविवार सुबह दो घंटे में 15 मिलीमीटर बारिश हुई फिर शाम को और ज्यादा बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश सौराष्ट्र के जिलो में हो रही है। राजकोट में भारी बारिश ओले गिरने से नुकसान हुआ है। सूरत जिले के ओलपाड के कई गांवों में भी पानी बरसा है। अंकलेश्वर जिले के कई गांवों में भी मौसम बिगड़ा है। बारिश और खराब मौसम के अलर्ट के चलते गिरनार रोप-वे भी बंद कर दिया गया है।

राजकोट में कश्मीर जैसा हुआ नजारा

राजकोट में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरने से एक तरफ भारी नकुसाल हुआ है। तो वहीं राजकोट से शानदार तस्वीर भी सामने आई। यहां ओले गिरने से नजारा कुछ देर के लिए कश्मीर जैसा हो गया। आलम यह था कि राहगीर रुक कर सेल्फी लेने लगे तो कुछ वीडियो शूट करने में बिजी थे। आलम यह था कि हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन गई थी।

 

 

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

बाप रे बाप: 200 रुपए में एक लीटर पेट्रोल, भारत के इस राज्य में बुरी हालत
'धुरंधर' से प्रेरित गैंगस्टर 20 साल बाद गिरफ्तार-नकली रहमान डकैत की असली कहानी सुन पुलिस भी चौंकी?